Skip to main content

Nokia ने लॉन्च किए तीन किफायती स्मार्टफोन, ये हैं खूबियां



Nokia C5 Endi, Nokia C2 Tava और Nokia C2 Tennen को HMD Global ने ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है। नोकिया सी5 एंडी एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और फ्रंट में एक वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच के साथ आता है। दूसरी ओर, नोकिया सी2 टावा और नोकिया सी2 टेनेन में डिस्प्ले के ऊपरी और निचले हिस्से पारंपरिक बेज़ल्स और बैक में डुअल कैमरा सेटअप है। तीनों फोन आसानी से वॉयस असिस्टेंट को एक्टिवेट करने के लिए समर्पित बटन के साथ आते हैं और फोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 10 पर चलते हैं।
 

Nokia C5 Endi, Nokia C2 Tava, Nokia C2 Tennen price, availability

नोकिया सी5 एंडी की कीमत 169.99 डॉलर (लगभग 12,700 रुपये) है और यह केवल 3 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज विकल्प में उपलब्ध है। नोकिया सी2 टेनेन के 2 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज विकल्प की कीमत 69.99 डॉलर (लगभग 5,200 रुपये) है, जबकि नोकिया सी2 टावा की कीमत 2 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज विकल्प के लिए 109.99 डॉलर (लगभग 8,300 रुपये) है। तीनों फोन यूएस कैरियर क्रिकेट वायरलेस के साथ कंपेटिबल हैं। Nokia C5 Endi ऑनालइन और ऑफलाइन क्रिकेट वायरलेस स्टोर के जरिए 5 जून से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा, जबकि Nokia C2 Tenen की बिक्री 15 जून से शुरू होगी। Nokia C2 Tava क्रिकेट वायरलेस के जरिए अभी से उपलब्ध हो चुका है। Nokia C2 Tava को केवल टेम्पर्ड ब्लू रंग में लिस्ट किया गया है। नोकिया सी5 एंडी को डीप मिडनाइट ब्लू रंग में उपलब्ध कराया जाएगा और नोकिया सी2 टेनेन कुछ चुनिंदा राष्ट्रीय रिटेल स्टोर में स्टील में आएगा।
 

Nokia C5 specifications

नोकिया सी5 एंडी स्टॉक एंड्रॉयड 10 पर चलता है। फोन में 19: 9 आस्पेक्ट रेशियो वाला 6.5-इंच का एचडी+ वाटरड्रॉप नॉच डिसप्ले है और यह मीडियाटेक हेलियो पी22 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर चलता है। इसमें 32 जीबी स्टोरेज शामिल है। Nokia C5 Endi में पीछे की तरफ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 5-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर और बेहतर पोर्ट्रेट फोटोग्राफी के लिए डेप्थ सेंसर शामिल है। कैमरा फीचर्स में एआई सीन डिटेक्शन, एआई शॉट, पोर्ट्रेट मोड, एचडीआर, बोकेह के अलावा कुछ अन्य फीचर्स भी शामिल हैं। नोकिया सी5 एंडी को 4,000mAh बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है। फोन एआई फेस अनलॉक को भी सपोर्ट करता है और इसमें एक समर्पित Google असिस्टेंट बटन भी है।
 

Nokia C2 Tava, Nokia C2 Tennen specifications

नोकिया सी2 टावा और नोकिया सी2 टेनेन एक समान दिखने वाले डिज़ाइन के साथ आते हैं, लेकिन उनके बीच एक बड़ा अंतर कीमत है। कहा जाता है कि दोनों फोन 5.45-इंच एचडी+ डिस्प्ले और समान डिस्प्ले फीचर्स से लैस आते हैं। इन दोनों फोन में मीडियाटेक हीलियो ए22 प्रोसेसर दिया गया है और दोनों फोन में 2 जीबी रैम है। इन दोनों में 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट का इस्तेमाल करके इसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।


Nokia C2 Tava और Nokia C2 Tennen में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 8-मेगापिक्सल के प्राइमरी ऑटोफोकस कैमरा और फ्लैश सपोर्ट के साथ 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी डेप्थ कैमरा शामिल है। फ्रंट में फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5-मेगापिक्सल का कैमरा है। दोनों डिवाइस 3,000mAh बैटरी के साथ आते हैं और कंपनी का दावा है कि यह बैटरी दो दिनों तक चल सकती है। कनेक्टिविटी विकल्पों में ब्लूटूथ v4.2, वाई-फाई, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 4जी एलटीई शामिल हैं। दोनों फोन एआई फेस अनलॉक और एक समर्पित गूगल असिस्टेंट बटन के साथ आते हैं। Nokia C2 Tennen और Nokia C2 Tava के बीच सटीक अंतरों के बारे में फिलहाल कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन 15 जून को Nokia C2 Tennen के बिक्री पर आ जाने के बाद, इसपर अधिक स्पष्टता मिल सकती है।


Techno Anoop Blog पर सबसे पहले updates पढ़ने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. 

Comments

Popular posts from this blog

'नमस्ते' के साथ भारत में लॉन्च हुआ एपल का पहला ऑनलाइन स्टोर

Apple Online Store India: भारत में बढ़ते ऑनलाइन शॉपिंग के क्रेज को देखते हुए एपल ने अपने ऑनलाइन स्टोर को भारत में लॉन्च आखिरकार लॉन्च कर दिया है। एपल के ऑनलाइन स्टोर का डोमेन https://www.apple.com/in/shop है। अब आप एपल के प्रोडक्ट फ्लिपकार्ट, अमेजन की बजाय सीधे तौर पर एपल के स्टोर से ही खरीद सकते हैं। एपल के ऑनलाइन स्टोर पर आप अपने पुराने फोन को एक्सचेंज करके भी नया आईफोन ले सकते हैं, हालांकि एक्सचेंज के लिए कुछ पुराने फोन को ही लिस्ट किया गया है। मसलन यदि आपके पास पुराना iPhone XS Max है तो इसकी एक्सचेंज वैल्यू 35,000 रुपये तक मिलेगी, वहीं यदि आपके पास OnePlus 7 है तो यह रकम 15,655 रुपये हो जाएगी। एपल स्टोर से खरीदे गए सभी प्रोडक्ट की डिलीवरी 72 घंटों के अंदर होगी। एपल के इस स्टोर पर कंपनी के सभी प्रोडक्ट मिलेंगे। भारत में एपल के पहले ऑनलाइन स्टोर के बारे में कंपनी के सीईओ टिम कुक ने ट्वीट करके जानकारी दी थी। एपल के इस ऑनलाइन स्टोर से यूजर्स आईफोन, आईपैड, एपल वॉच, मैकबुक और एपल टीवी जैसे प्रोडक्ट खरीद सकेंगे। कंपनी के मुताबिक इस ऑनलाइन स्टोर में यूजर्स को दुनियाभर में मौजूद एपल स्टोर ...

Thomson ने तीन नई वॉशिंग मशीन भारत में की लॉन्च, बजट रेंज में है कीमत

इलेक्ट्रॉनिक कंपनी Thomson ने भारतीय बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए 6.5 किलोग्राम, 7.5 किलोग्राम और 10.5 किलोग्राम क्षमता वाली तीन नई वॉशिंग मशीन लॉन्च की हैं। इनमें पहली दो टॉप-लोड मॉडल है, जबकि तीसरी फ्रंट-लोड मॉडल है। खास बात यह है कि तीनों वॉशिंग मशीन को भारतीय यूजर्स के हिसाब से तैयार किया गया है और इन्हें 5-स्टार की रेटिंग मिली है। तो आइए जानते हैं Thomson की नई वॉशिंग मशीन की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से... Thomson की नई वॉशिंग मशीन की कीमत कंपनी ने नई वॉशिंग मशीन के 6.5 किलोग्राम वाले मॉडल की कीमत 11,499 रुपए और 7.5 किलोग्राम वाले मॉडल की कीमत 12,999 रुपए रखी है। वहीं, इसके 10.5 किलोग्राम वाले मॉडल की कीमत 22,999 रुपए है। ग्राहकों को तीनों वॉशिंग मशीन पर 2 साल की वारंटी के साथ इनकी मोटर पर 5 साल की वारंटी मिलेगी। वहीं, तीनों वॉशिंग मशीन की बिक्री 1 सितंबर से ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। Thomson की टॉप-लोड वाली वॉशिंग मशीन के फीचर्स Thomson की 6.5 किलोग्राम और 7.5 किलोग्राम क्षमता वाली वॉशिंग मशीन में सिक्स एक्शन Pulsator वॉश फीचर दिया गया है, जिस...