Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2020

अब अगले साल 31 मार्च तक इस्तेमाल कर पाएंगे Google का फ्री सर्विस, नहीं लगेगा चार्ज

गूगल (Google) ने अपने यूज़र्स को बड़ी खुशखबरी दी है. पहले जहां गूगल अपनी Google Meet की फ्री सर्विस को 30 सितंबर को खत्म करने वाला था, अब इसे अगले साल तक आगे बढ़ा दिया गया है. गूगल ने अपने ब्लॉग पोस्ट में बताया कि अब यूज़र्स अगले साल मार्च 2021 तक फ्री में यूज़ कर पाएंगे. इससे पहले इस पॉलिसी को फ्री में 30 सितंबर तक लागू करने की बात कही गई थी, लेकिन अब इसे एक्सटेंड कर दिया गया है. वर्क फ्रॉम होम को देखते हुए गूगल ने इस साल अप्रैल में गूगल मीट को सबके लिए फ्री करने का ऐलान कर दिया था. इसके बाद कंपनी ने कहा था कि इसे सिर्फ 30 सितंबर तक ही इस्तेमाल किया जा सकेगा, और उसके बाद ग्राहकों को सिर्फ 60 मिनट की फ्री कॉलिंग मिलेगी. लेकिन अब गूगल ने इसे आगे बढ़ा दिया है, और ग्राहक 24 घंटे इसपर वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं. गूगल ने अपने ब्लॉग पोस्ट में कहा, ‘जैसा कि हम देख पा रहे हैं कि इस बार छुट्टियों में फैमिली के साथ मिलना-जुलना सब वीडियो पर ही हो रहा है, शादी भी वीडियो कॉलिंग पर हो रही है, हम ऐसे लोगों की मदद करना चाहते हैं जो आने वाले समय में Meet पर निर्भर होंगे. हम वादे के तौर पर Gmail अकाउंट क

लाखों स्मार्टफोन्स की बैटरी में आ रही है बड़ी दिक्कत, यूज़र्स परेशान

गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) के नए अपडेट से कुछ स्मार्टफोन्स में बड़ी दिक्कत आ रही है. रिपोर्ट के मुताबिक नया अपडेट आने के बाद इसमें बग पाया गया है जिसके चलते वनप्लस (OnePlus), ओप्पो (Oppo) और आसुस (Asus) जैसे पॉपुलर ब्रैंड के स्मार्टफोन्स की बैटरी जल्दी-जल्दी खर्च हो रही है. इसके अलावा कुछ रिपोर्ट में ये भी कहा जा रहा है कि इस बग से सैमसंग, (Samsung), वीवो (Vivo) और कई और मोबाइल कंपनी के फोन भी प्रभावित हुए हैं. एंड्रॉयड हेडलाइन के मुताबिक फिलहाल इस दिक्कत की असल वजह नहीं पता चल पाई है. लेकिन ऐसा CPU के असामान्य इस्तेमाल के चलते होता है, जिससे फोन की बैटरी पर काफी खराब असर पड़ता है. रिपोर्ट में बताया गया है कि प्ले स्टोर की डाउनलोड सर्विस कई मोबाइल चिपसेट को ओवरड्राइव कर दे रही है. इस परेशानी की शिकायत करने वाले कुछ स्क्रीनशॉट्स से पता चलता है कि ये काफी अजीब हैं. इस बग से प्रभावित कई डिवाइसेज के यूज़र्स ने स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिससे पता चलता है कि प्ले स्टोर के चलते उनकी बैटरी 70% तक डिस्चार्ज हो जा रही है. कहा गया है कि प्ले स्टोर के इस बग की वजह से लाखों यूज़र्स प्रभावित

Amazon Great Indian Festival सेल और Flipkart Big Billion Days सेल जल्द, मोबाइल फोन से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स पर मिलेगी भारी छूट

  ई-कॉमर्स साइट Amazon की तरफ हर साल दीवाली से पहले एक सेल का आयोजन किया जाता है , जिसमें स्मार्टफोन से लेकर हर तरह के प्रोडक्ट पर भारी डिस्काउंड ऑफर दिया जाता रहा है। Amazon की तरफ से इस साल भी  Great Indian Festival सेल का ऐलान कर दिया गया है , जिसमें भारी डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। हालांकि Amazon की Great Indian Festival सेल किस तारीख को शूरू होगी , फिलहाल इस बारे में कोई सूचना नही दी गई है।   क्या होगा खास     Amazon Prime Members के लिए Great Indian Festival सेल   आम यूजर्स के मुकाबले एक दिन पहले शुरू हो जाएगी। सेल में स्मार्टफोन समेत इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट एंड एसेसरीज की खरीद पर 70 फीसदी तक की छूट मिलने का दावा किया गया है। साथ ही होम एंड किचन पर 60%, क्लोदिंग और एसेससरीज पर 70% और Food & gourmet पर 50% तक की छूट ऑफर की जा रही है।   मोबाइल एसेसरीज पर छूट   Amazon Great Indian Festival सेल में स्मार्टफोन को नो-कॉस्ट EMI पर खरीदने का मौका होगा। साथ ही ई-कॉमर्स साइट Amazon की तरफ से फोन की खरीद पर एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। मतलब ग्राहक पुराने स्मार्टफोन को वापस करके

गूगल ने दिया झटका, Google Meet के इस्तेमाल के लिए अब देने होंगे पैसे!

गूगल ने अपने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एप को लेकर बड़ी घोषणा की है। गूगल ने कहा है Google Meet का फ्री वर्जन अब बंद होगा। 30 सितंबर 2020 के बाद गूगल मीट को मुफ्त में सिर्फ 60 मिनट तक ही इस्तेमाल किया जा सकेगा। इसके बाद की सेवा के लिए पैसे देने होंगे। 30 सितंबर के बाद Google Meet की नई पॉलिसी जीसूट और जीसूट एजुकेशन दोनों पर लागू होगा। बता दें कि जीसूट के तहत 250 लोग एक साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर सकते हैं, जबकि एक लाख लोग लाइव देख सकते हैं। इसके अलावा मीटिंग को रिकॉर्ड करके गूगल ड्राइव में सेव भी किया जा सकता है। वहीं नए अपडेट के बाद इन फीचर्स के इस्तेमाल के लिए आपको पैसे देने होंगे। इंटरप्राइजेज ग्राहकों को प्रत्येक महीने 25 डॉलर यानी करीब 1,800 रुपये का भुगतान करना होगा। गौरतलब है कि संक्रमण फैलने के बाद पूरी दुनिया में वीडियो कॉलिंग एप और वेबसाइट की मांग बढ़ गई है। शुरुआत में जूम एप को लोगों ने खूब इस्तेमाल किया जिसके बाद बाजार को देखते हुए गूगल ने भी अपने वीडियो कॉलिंग एप गूगल मीट (Google Meet) को लेकर कई सारे अपडेट जारी किए। पहले गूगल मीट का इस्तेमाल सिर्फ जीसूट यूजर्स ही कर सकते थे लेक

अमेजन समय से पहले शुरू कर रहा है Prime Day Event, 13 और 14 अक्‍टूबर को मिलेगी बंपर छूट

ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन (Amazon) इस बार अपना दो दिन का सालाना शॉपिंग इवेंट (Annual Shopping Event) समय से पहले कर रही है. ग्राहकों को अमेजन के प्राइम डे इवेंट (Prime Day Event) के दौरान 13 और 14 अक्‍टूबर को पसंदीदा प्रोडक्‍ट्स पर बंपर छूट (Discounts) का फायदा मिलेगा. ई-कॉमर्स कंपनी (e-Commerce Company) को कोविड-19 महामारी के कारण गर्मियों में होने वाले अपने शॉपिंग इवेंट को स्‍थगित करना पड़ा था. सरकार से छूट मिलने पर अक्‍टूबर में ही होगा प्राइम डे इवेंट अमेजन साल 2015 से हर साल गर्मियों की छुट्टियों में ग्राहकों के लिए दो दिन का शॉपिंग इवेंट प्राइम डे इवेंट लेकर आती है. हालांकि, इस बार इस दौरान वैश्विक महामारी (COVID-19 Pandemic) के चलते कई वस्‍तुओं की ऑनलाइन खरीदारी (Online Shopping) पर भी रोक लगा दी गई थी. ऐसे में कंपनी ने प्राइम डे इवेंट को टाल दिया था. अब जब सरकार की ओर से ऑनलाइन ही नहीं सामान्‍य बाजारों को खोलने की अनुमति दे दी गई है तो ई-कॉमर्स कंपनी अपने इवेंट को गर्मियों की छुट्टियों का इंतजार करने के बजाय नए समय पर अक्‍टूबर में ही लेकर आ रही है. ऐसे ले सकते हैं अमेजन की प्राइम में

Flipkart Wholesale की पहली Festival Month Fashion Sale कल से

  Flipkart Wholesale ने सोमवार को पहली Festival Month Fashion Sale का ऐलान कर दिया है। Flipkart Wholesale किराना और MSMEs के लिए Flipkart समूह का डिजिटल B2B मार्केटप्लेस है। इसे Big Fesitval Month के नाम से शुरू किया गया है। इसकी शुरुआत 29 सितंबर यानि कल से होगी, जो 31 अक्टूबर 2020 तक जारी रहेगी। इस एक माह की Big Festival Month सेल में 95 प्रतिशत से ज्यादा लोकल प्रोडक्ट को बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। इस सेल में 50 से ज्यादा फैशन ब्रांड के प्रोडक्ट बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे। साथ ही इस सेल में 100 से ज्यादा सेलर और एक लाख मेंबर्स शामिल होंगे। देशभर के 15 शहरों में शुरू हुई सर्विस बता दें कि Flipkart का पिछले साल Walmart India ने अधिग्रहण किया था और इसके बाद Flipkart Wholesale का ऐलान किया था। यह एक नया डिजिटल मार्केटप्लेस था, जो देशभर में किराना रिटेल इकोसिस्टम को मजबूत करने के इरादे से शुरू किया गया है। Flipkart Wholesale ने इस माह की शुरुआत में अपनी सर्विस शुरू की है। Flipkart Wholesale के दावे के मुताबिक आगामी फेस्टिवल सीजन MSMEs की सेल को बढ़ाने और प्रॉफिट पहुंचाने का बड़ा म

यूसी ब्राउजर का मेड इन इंडिया विकल्प iC Browser एप हुआ लॉन्च

यदि आप भी चाइनीज एप यूसी ब्राउजर के बंद होने से दुखी हैं और किसी ऐसे ही मोबाइल ब्राउजर एप की तलाश में हैं तो आपकी यह तलाश अब खत्म हो गई है। यूसी ब्राउजर के विकल्प के तौर पर अब मेड इन इंडिया iC Browser एप लॉन्च हो गया है। इसको इंडियन ब्राउजर एप भी कहा जा रहा है। आईसी ब्राउजर में आपको टर्बो स्पीड मिलेगी। इसके अलावा आप सिक्योर तौर पर इंटरनेट ब्राउज कर सकेंगे। iC Browser के फीचर्स गूगल प्ले-स्टोर पर दी गई जानकारी के मुताबिक इस एक ही एप में आपको लाइट ब्राउजर, मिनी न्यूज, वीडियो अपडेट, स्टेटस शेयर और ब्रेकिंग स्टोरीज जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा मल्टी टैब इस्तेमाल करने के बाद भी आप फास्ट ब्राउजिंग कर पाएंगे। कंपनी का दावा है कि इसमें एक मजबूत एड ब्लॉकर का इस्तेमाल किया गया है। इस एप की डाउनलोडिंग स्पीड 4.5एमबी है। इस एप में फास्ट लोडिंग के लिए पहले कंटेंट के अपलोड होने की सुविधा दी गई है। इसमें प्राइवेट मोड भी दिया गया है। iC Browser एप की सबसे खास बात यह है कि इसमें हिस्ट्री नहीं बनती। इस एप में नाइट मोड भी दिया गया है। इसके अलावा इमें कीवर्ड फाइंडर, डेस्कटॉप मोड जैसे फीचर्स मिलेंगे। इस

22 साल का हुआ Google, गूगल के 5 ट्रिक्स, आप खुद ही चेक कर लीजिए

Google आज यानि 27 सितंबर को अपना 20वां जन्मदिन मना रहा है, हालांकि गूगल 4 सितंबर को लांच हुआ था। गूगल के जन्मदिन के खास मौके पर हर साल कंपनी एक खास डूडल बनाती है और इस बार भी कंपनी ने एक वीडियो डूडल बनाया है जो वाकई शानदार है। आज के डूडल में गूगल के सामने केक और गिफ्ट रखे हुए हैं। वैसे आप में से अधिकतर लोग गूगल इस्तेमाल करते हैं लेकिन यदि हम आपसे पूछें कि आप गूगल के कितने ट्रिक्स के बारे में जानते हैं तो शायद आपका जवाब ना में हो। खैर चलिए गूगल के 22वें जन्मदिन के खास मौके पर हम आपको गूगल के कुछ शानदार ट्रिक्स के बारे बताते हैं। barrel roll सबसे पहले अपने फोन या लैपयॉप में गूगल ओपन करें और फिर  roll  टाइप करके सर्च करें। इसके बाद आपकी स्क्रीन एक बार पूरी तरह से 360 डिग्री घूम जाएगी। यदि आप  roll  के बाद 2 लिखकर सर्च करेंगे तो स्क्रीन दो बार घूमेगी। tilt जैसे ही आप गूगल में tilt लिखकर सर्च करेंगे तो आपको कई सारे रिजल्ट्स मिलेंगे। अब आपको पहले लिंक पर क्लिक करना है। लिंक पर क्लिक करते ही आपके फोन की स्क्रीन थोड़ी टेढ़ी हो जाएगी। Festivus गूगल में Festivus सर्च करने पर आपके लैपटॉप या फोन क

तो क्या बंद हो गई भारत की सबसे बड़ी डोमेन कंपनी Net4India, लाखों ग्राहक हैं परेशान

Net4India, भारत की सबसे बड़ी डोमेन रजिस्टार कंपनी है, लेकिन अब इसके ग्राहक काफी परेशान नजर आ रहे हैं। खबर है कि दिल्ली की Net4India नाम की यह कंपनी दिवालिया हो गई है और बाजार से बोरिया-बिस्तर समेट चुकी है। ट्वीटर पर तमाम यूजर्स ने शिकायतें की हैं कि Net4India की ओर से किसी भी फोन कॉल या ईमेल का जवाब नहीं दिया जा रहा है। बता दें कि Net4India एक डोमेन रजिस्टार कंपनी है जिसके पास करीब 90,000 वेबसाइट की होस्टिंग, 1.5 मिलियन कॉरपोरेट ईमेल और 3,75,000 डोमेन रजिस्टर्ड हैं। कंपनी की वेबसाइट भी अब ओपन नहीं हो रही है। अपने आप बंद हो रही है वेबसाइट नेट4इंडिया से डोमेन लेने वाले तमाम लोगों ने शिकायतें की हैं कि बिना किसी नोटिस, बिना किसी पूर्व जानकारी दिए उनके डोमेन बंद किए जा रहे हैं। यहां तक कि Net4India पर रजिस्टर्ड ई-मेल भी धीरे-धीरे बंद हो रहे हैं। यूजर्स का दावा है कि Net4India के दिल्ली ऑफिस को बंद कर दिया गया है। यहां तक फोन कॉल या ई-मेल का भी रिप्लाई कंपनी की ओर से नहीं दिया जा रहा है। बता दें कि Net4India माइक्रोसॉफ्ट की गोल्ड पार्टनर कंपनी है। Net4India की शुरुआत Net4India की शुरुआत 198

'नमस्ते' के साथ भारत में लॉन्च हुआ एपल का पहला ऑनलाइन स्टोर

Apple Online Store India: भारत में बढ़ते ऑनलाइन शॉपिंग के क्रेज को देखते हुए एपल ने अपने ऑनलाइन स्टोर को भारत में लॉन्च आखिरकार लॉन्च कर दिया है। एपल के ऑनलाइन स्टोर का डोमेन https://www.apple.com/in/shop है। अब आप एपल के प्रोडक्ट फ्लिपकार्ट, अमेजन की बजाय सीधे तौर पर एपल के स्टोर से ही खरीद सकते हैं। एपल के ऑनलाइन स्टोर पर आप अपने पुराने फोन को एक्सचेंज करके भी नया आईफोन ले सकते हैं, हालांकि एक्सचेंज के लिए कुछ पुराने फोन को ही लिस्ट किया गया है। मसलन यदि आपके पास पुराना iPhone XS Max है तो इसकी एक्सचेंज वैल्यू 35,000 रुपये तक मिलेगी, वहीं यदि आपके पास OnePlus 7 है तो यह रकम 15,655 रुपये हो जाएगी। एपल स्टोर से खरीदे गए सभी प्रोडक्ट की डिलीवरी 72 घंटों के अंदर होगी। एपल के इस स्टोर पर कंपनी के सभी प्रोडक्ट मिलेंगे। भारत में एपल के पहले ऑनलाइन स्टोर के बारे में कंपनी के सीईओ टिम कुक ने ट्वीट करके जानकारी दी थी। एपल के इस ऑनलाइन स्टोर से यूजर्स आईफोन, आईपैड, एपल वॉच, मैकबुक और एपल टीवी जैसे प्रोडक्ट खरीद सकेंगे। कंपनी के मुताबिक इस ऑनलाइन स्टोर में यूजर्स को दुनियाभर में मौजूद एपल स्टोर