- Get link
- X
- Other Apps
Amazon Great Indian Festival सेल और Flipkart Big Billion Days सेल जल्द, मोबाइल फोन से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स पर मिलेगी भारी छूट
ई-कॉमर्स साइट Amazon की तरफ हर साल
दीवाली से पहले एक सेल का आयोजन किया जाता है, जिसमें
स्मार्टफोन से लेकर हर तरह के प्रोडक्ट पर भारी डिस्काउंड ऑफर दिया जाता रहा है। Amazon
की तरफ से इस साल भी Great Indian Festival सेल का ऐलान कर दिया गया है, जिसमें भारी डिस्काउंट
ऑफर किया जा रहा है। हालांकि Amazon की Great Indian
Festival सेल किस तारीख को शूरू होगी, फिलहाल
इस बारे में कोई सूचना नही दी गई है।
क्या होगा खास
Amazon Prime Members के लिए Great Indian Festival सेल आम यूजर्स के मुकाबले एक दिन पहले शुरू हो
जाएगी। सेल में स्मार्टफोन समेत इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट एंड एसेसरीज की खरीद पर 70
फीसदी तक की छूट मिलने का दावा किया गया है। साथ ही होम एंड किचन पर
60%, क्लोदिंग और एसेससरीज पर 70% और Food
& gourmet पर 50% तक की छूट ऑफर की जा रही
है।
मोबाइल एसेसरीज पर छूट
Amazon Great Indian Festival सेल में स्मार्टफोन को
नो-कॉस्ट EMI पर खरीदने का मौका होगा। साथ ही ई-कॉमर्स साइट Amazon
की तरफ से फोन की खरीद पर एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। मतलब ग्राहक
पुराने स्मार्टफोन को वापस करके कुछ रुपये की छूट पर नया फोन खरीद पाएंगे। ग्राहक
एक्सचेंज ऑफर के साथ ही HDFC डेबिट और क्रेडिट कार्ड से
फोन खरीद पर 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट का लुत्फ उठा पाएंगे।Amazon
सेल में हर दिन कोई न कोई डील ऑफर की जाएगी। इसके अलावा Amazon
फैशन के जरिए टॉप ब्रांड पर नो-कॉस्ट EMI
ऑफर की जा रही है।
Flipkart भी शुरू करेगी Big
Billion Days सेल
बता दें कि फेस्टिवल सीजन नजदीक है। ऐसे में Amazon के अलावा Flipkart
की तरफ से भी एक सेल Big Billion Days का
आयोजन किया जा रहा है। Flipkart की तरफ से भी Big
Billion Days सेल में भारी डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। फ्लिपक
सेल में SBI, ICICI, HDFC जैसे बैंकों के साथ मिलकर नो-कॉस्ट
ईएमआई की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी।


Comments
Post a Comment