Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2020

1 रुपये में Xiaomi के फोन खरीदने का मौका! 16 अक्टूबर से शुरू होगी सेल

ई-कॉमर्स वेबसाइटस की फेस्टिव सीज़न सेल शुरू होने वाली है. इसी बीच शाओमी (Xiaomi) अपने ग्राहकों के लिए सेल की घोषणा कर दी है. Xiaomi की आगामी Mi sale 16 अक्टूबर से कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट मी डॉट कॉम पर शुरू होगी. 6 दिनों तक चलने वाली मी सेल 21 अक्टूबर तक लाइव रहेगी. शाओमी गोल्ड, प्लेटिनम और डायमंड वीआईपी मेंबर्स को डील्स और ऑफर्स का अर्ली एक्सेस भी देगी. ये मेंबर्स एक दिन पहले ही सेल में मिलने वाली डील्स को एक्सेस कर सकेंगे. इन प्रोडक्ट्स पर लगेगी सेल >>  इन प्रोडक्ट्स की कीमतों में होगी कटौती बता दें की सेल के दौरान कई प्रोडक्ट्स की कीमतों में भी कटौती की जाएगी. शाओमी 15 अक्टूबर को भारत में अपनी Mi 10T Series को लॉन्च करने वाली है और इस नई सीरीज़ के अंतर्गत मी 10टी और Mi 10T Pro स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे. >>  Redmi Note 9 Pro Max और Redmi Note 9 Pro की कीमत में मी सेल के लिए पहली बार कटौती की जाएगी. वहीं, Redmi Note 9 को सबसे कम कीमत में बेचा जाएगा. फिलहाल इस बात से पर्दा नहीं उठाया गया है की इन स्मार्टफोन्स की कीमतों में कितने रुपये की कटौती की जाएगी. ये तो हुई बात स्म

Flipkart Big Billion Days sale 16 अक्टूबर से Samsung, Oppo, Realme सहित किस फोन पर मिल रही कितनी छूट

  Flipkart Big Billion Days Sale के तहत सेल की शुरुआत 16 अक्टूबर से होगी. इसमें SBI बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 10 फीसदी रूपये की छूट मिलेगी. Flipkart Plus इस्तेमाल करने वाले सदस्यों के लिए 15 अक्टूबर से ही एक्सेस मिल जाएगा. आपको बता दें कि फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज की सेल 21 अक्टूबर को खत्म होगी. बिग बिलियन डेज सेल में खरीददारों को कपड़ों, स्मार्टफोन, लैपटॉप, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स आदि पर ऑफ़र और डिस्काउंट मिलेगा. फ्लिपकार्ट के साथ ही अमेजोन पर भी इसी दिन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल होगी. इसके प्राइम सदस्यों को एक दिन पहले ही सेल एक्सेस करने का मौका मिलेगा. यानी 17 से सेल शुरू होगी लेकिन प्राइम मेम्बर एक दिन पहले एक्सेस कर पाएंगे. आपको बताते हैं कि इस सेल में टॉप डील्स कौन सी है. >> 6GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ Poco M2 की कीमत 10499 रूपये होगी. >> Poco M2 और Poco M2 Pro स्मार्टफोन 4000 रुपये की छूट के साथ मिलेंगे। इन दोनों फोन्स को क्रमशः 10,499 रुपये और 12,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. >> Realme C11 6499 रूपये में आएगा. >> Realme Narzo 20 Pro और Realme Narzo

Amazon Great Indian Festival Sale में 50% की discount के साथ खरीदें Amazon का Product

Festive Season की शुरुआत हो रही है और कंपनियां इस सीजन में कस्टमर के लिए नए-नए और लुभावने ऑफर पेश कर रही है. इस कड़ी में Amazon 16-17 अक्टूबर के लिए Amazon Great Indian Festival Sale शुरु करने जा रहा है. कंपनी प्राइम ग्राहकों के लिए 16 अक्टूबर से और 17 अक्टूबर से सामान्य ग्राहकों के लिए सेल शुरू करेगा. इस सीजन अमेज़न ने अपने खुद के उत्पादों जैसे अमेज़न इको स्मार्ट स्पीकर, अमेज़न फायर टीवी स्टिक, किंडल ई-रीडर और आदि इलेक्ट्रनिक चीजों पर 50 % Discount की भारी छूट की पेशकश की है. इको डॉट स्मार्ट स्पीकर कंपनी अमजेन इको डॉट स्मार्ट स्पीकर (4th Generation) को भी ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के दौरान बिक्री के लिए उपलब्ध कराएगा. हालांकि, कंपनी ने नई इको डॉट (4th Generation) पर कोई छूट नहीं दे रहा है, लेकिन कंपनी 6,598 रुपये की कीमत वाले अपने सेकेंड जेनेरेशन के इको डॉट को विप्रो स्मार्ट एलईडी के साथ 2,299 से 4,299 रुपये तक बेचेगी. इसके साथ 4,499 की कीमत वाले स्मार्ट स्पीकर को 2,499 से 2,250 रुपये बेचने जा रही है. सेल में मिलेगी इतनी छूट कंपनी 3,999 की कीमत वाले अमेज़ॅन फायर स्टिक को एक हजार रुपये

Youtube बनेगा Google का अगला बड़ा शॉपिंग हब! वीडियो से सिलेक्ट कर सकेंगे मनपसंद प्रोडक्ट

  Google अपने वीडियो प्लेटफॉर्म Youtube को Amazon और Flipkart की तरह अगला शॉपिंग हब बनाने की तैयारी कर रहा है. अब यूजर्स Youtube पर दिखने वाले खिलौने, गैजेट्स और अन्य सामान ऑनलाइन बिक्री के लिए सिलेक्ट कर सकेंगे. वर्ल्ड की सबसे बड़ी वीडियो साइट YouTube ने हाल ही में क्रिएटर्स से Youtube सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके अपनी क्लिप में प्रोडक्ट फीचर को टैग और ट्रैक को कहा है. इसके बाद डाटा को एनालिटिक्स और शॉपिंग टूल से Google की पैरेंट्स कंपनी से लिंक किया जाएगा. लिंक पर क्लिक कर खरीद सकेंगे प्रोडक्ट Youtube की तरफ से प्रोडक्ट की वीडियो कैटेगरी बनाई जाएगी. इस वीडियो कैटेगरी में प्रोडक्ट को बिक्री के लिए लिस्ट किया जाएगा. जहां कस्टमर QR प्रोडक्ट कैटेगरी की लिंक पर क्लिक करके सीधे प्रोडक्ट की खरीद सकेंगे. इसके अलावा कंपनी एक अलग Shopify Inc की टेस्टिंग कर रही है. Youtube प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि की कि कंपनी शॉपिंग फीचर की टेस्टिंग कर रही है. उन्होंने कहा कि जिन प्रोडक्ट को बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा उन पर निर्माता का कंट्रोल होगा. फिलहाल कंपनी इसे एक प्रयोग के तौर पर देख रही है. ई-कॉम

Nokia ने जारी किया Android 11 रोडमैप, जानें किस डिवाइस के लिए कब रोल आउट होगा अपडेट

HMD Global ने  Nokia  के स्मार्टफोन्स के लिए Android 11 अपडेट का रोडमैप जारी कर दिया है। कंपनी ने हाल ही में अपने पुराने स्मार्टफोन्स Nokia 3.1 और Nokia 5.1 के लिए Android 10 का अपडेट रोल आउट किया है। हालांकि, कंपनी ने अपने इन डिवाइसेज के लिए तय समय से देरी के साथ Android 10 का अपडेट रोल आउट किया है। Nokia  के डिवाइसेज के लिए Android 11 अपडेट आधिकारिक तौर पर साल की आखिरी तिमाही से शुरू हो जाएगी। Google ने अपने Android 11 को पिछले महीने ही रोल आउट किया है। आइए, जानते हैं Nokia के किन डिवाइसेज के लिए कब रोल आउट किया जाएगा Android 11?  HMD Global ने फिलहाल 14 डिवाइसेज के लिए Android 11 का रोडमैप शेयर किया है। इन डिवाइसेज के लिए रोल आउट इस महीने से ही शुरू हो जाएगा। Nokia के इन 14 डिवाइसेज के लिए 2021 की दूसरी तिमाही तक Android 11 का अपडेट रोल आउट कर दिया जाएगा। इन डिवाइसेज के लिए रोल आउट होगा Android 11 इस तिमाही में Nokia 8.3 5G, Nokia 8.1, Nokia 5.3 और Nokia 2.2 के लिए Android 11 अपडेट रोल आउट किया जाएगा। Android 11 अपडेट इस साल लॉन्च हुए इन मिड और बजट स्मार्टफोन्स के लिए रोल आउट होगा।

Poco M2, Poco M2 Pro और Poco X2 पर आगामी Flipkart सेल में मिलेगी बड़ी छूट

Flipkart Big Billion Days सेल Poco M2, Poco M2 Pro और Poco X2 फोन पर छूट दी जाएगी। सेल 16 अक्टूबर से शुरू होगी और 21 अक्टूबर तक चलेगी। पोको एम2 की कीमत में 500 रुपये की कटौती, जबकि पोको एम2 प्रो और पोको एक्स2 को 1,000 रुपये सस्ता खरीदा जा सकेगा। कीमत में ये कटौती केवल सेल के लिए की गई है, जिसके बाद फोन को अपनी पुरानी कीमत पर ही बेचे जाएंगे।   Poco phone price discounts during Flipkart Big Billion Days sales पोको एम2  10,999 से शुरू होता है, लेकिन इस बिग बिलियन डेज़ सेल के दौरान इसे 10,499 रुपये की शुरुआती कीमत में। इसका मतलब है कि फोन में 500 रुपये की  कटौती होगी। आम तौर पर इसके 6 जीबी रैम + 64 जीबी मॉडल की कीमत 10,999  रुपये और 6 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज विकल्प की कीमत 12,499 रुपये होगी। संभावना है कि 128 जीबी स्टोरेज मॉडल को 500 रुपये की कटौती के साथ लिस्ट किया जाए। कीमत में कटौती को लेकर घोषणा करने के लिए पोको ने  ट्विटर  का सहारा लिया। Poco M2 Pro  की कीमत को भी सेलके दौरान कम किया जाएगा। फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ में आप इस फोन को 12,999 रुपये की शुरुआती कीमत यानी 1,000 रुपये सस्ता

आप के लिए खुशखबरी, दिवाली तक चलेगी Amazon Great Indian Festival 2020 सेल

ई-कॉमर्स साइट Amazon India की शानदार सेल Great Indian Festival 2020 इस साल की सबसे लंबी सीजन सेल होने वाली है। यह सेल 17 अक्टूबर से शुरू होकर दिवाली तक चलेगी। ग्राहकों को इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट से लेकर होम और किचन तक के सामान पर आकर्षक डील्स मिलेंगी। इतना ही नहीं ग्राहकों के लिए ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के दौरान मोबाइल फोन की छोटी-छोटी फ्लैश सेल भी आयोजित की जाएंगी। आपको बता दें कि कंपनी ने पहली बार एक महीने तक चलने वाली सेल का आयोजन किया है। इससे पहले ग्रेट इंडियन सेल को केवल एक सप्ताह के लिए आयोजित किया जाता था।  Amazon India का कहना है कि हम Great Indian Festival सेल के जरिए ज्यादा-से-ज्यादा विक्रेताओं को ग्राहकों तक पहुंचाना चाहते हैं, जिससे उनका कारोबार बढ़ेगा। साथ ही हम ग्राहकों तक उन सभी चीजों को भी पहुंचाएंगे, जिनकी उन्हें त्योहारी सीजन में जरूरत है।  Amazon ने जोड़े 900 नए प्रोडक्ट अमेजन इंडिया इस बार की ग्रेट इंडिया फेस्टिवल सेल में ग्राहकों को हर प्रोडक्ट पर शानदार ऑफर देने वाली है। इसके साथ ही ग्राहकों को इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट पर सस्ती EMI भी ऑफर की जाएंगी। इसके अलावा कंपनी

Samsung की त्योहारी सेल में धमाकेदार ऑफर्स, टेलीविज़न के साथ मुफ्त मिलेगा स्मार्टफोन

Samsung ने अपने 'होम, फेस्टिव होम' ऑफर की घोषणा की है, जो टेलीविज़न, रेफ्रिजरेटर समेत कई अन्य घरेलू प्रोडक्ट्स पर छूट लेकर आएगा। दिवाली के लिए खरीदारी करने वाले ग्राहकों को सैमसंग 20,000 रुपये तक का कैशबैक पाने का मौका दे रही है। इसके अलावा ग्राहकों को मुफ्त स्मार्टफोन जीतने का मौका भी मिलेगा। यह 'होम, फेस्टिव होम' ऑफर शुरू हो चुका है और 20 नवंबर, 2020 तक उपलब्ध रहेगा। ग्राहक टेलीविज़न की खरीद पर Samsung Galaxy Fold, Galaxy S20 Ultra, Galaxy A21s या Galaxy A31 हासिल कर सकते हैं। Samsung 'Home, Festive Home' offers ऑफर अवधि के दौरान, Samsung QLED 8K टीवी रेंज के 85-इंच, 82-इंच और 75-इंच मॉडल खरीदने वाले ग्राहकों को  Samsung Galaxy Fold  स्मार्टफोन मिलेगा, जो पिछले साल फरवरी में लॉन्च किया गया था। फोन वर्तमान में 1,73,999 रुपये में बेचा जाता है। 75 इंच और उससे बड़े QLED टीवी मॉडल की खरीदारी पर, ग्राहकों को एक  Samsung Galaxy S20 Ultra  मिलेगा, जिसकी कीमत वर्तमान में 97,999 रुपये है। 55-इंच QLED और 65-इंच UHD TV मॉडल को खरीदने पर ग्राहकों को  Samsung Galaxy A21s  म

Paytm वॉलेट में क्रेडिट कार्ड से एड करते हैं मनी, तो जरूर पढ़िए यह खबर

ग्रॉसरी स्टोर्स से सामान खरीदने, पानी और बिजली का बिल भरने, गैस सिलिंडर बुक करने, मोबाइल और डीटीएच का रिचार्ज करने या ऑनलाइन ऑर्डर के लिए आप पेटीएम वॉलेट (Paytm Wallet) का यूज करते ही हैं. सर्वाधिक प्रसार की वजह से देशभर में पेटीएम सबसे बड़ा पेमेंट ऑप्शंस के रूप में उभरा है. इस वजह से लोग क्रेडिट कार्ड (Credit Card) से पेटीएम वॉलेट में मनी लोड करके छोटी-बड़ी ट्रांजैक्शन धड़ल्ले से कर रहे हैं. अभी तक क्रेडिट कार्ड से पेटीएम वॉलेट में मनी एड करने पर कोई एक्सट्रा चार्ज नहीं देना पड़ता था. लेकिन अब कंपनी ने नियमों में बदलाव किया है. 9 अक्टूबर से लगेगा 2% का चार्ज www.paytmbank.com पर दी गई जानकारी के मुताबिक, 9 अक्टूबर 2010 से कोई व्यक्ति पेटीएम वॉलेट में क्रेडिट कार्ड से मनी एड करता है तो उसे 2 प्रतिशत का अतिरिक्त चार्ज देना होगा. इस 2 प्रतिशत चार्ज में जीएसटी शामिल होगा. उदाहरण के लिए अगर आप क्रेडिट कार्ड से पेटीएम वॉलेट में 100 रुपये एड करते हैं तो आपके क्रेडिट कार्ड से 102 रुपये का पेमेंट करना होगा. इससे पहले 1 जनवरी 2020 को भी नियमों में बदलाव किया गया था. अब तक अगर कोई यूजर किसी महीन

Flipkart के एक दिन बाद शुरू होगी Amazon Great Indian Festival सेल

  Amazon India ने मंगलवार को Great Indian Festival सेल का ऐलान कर दिया है। इसकी शुरुआत 17 अक्टूबर 2020 से होगी। Amazon की सेल Flipkart की Big Billion Days सेल के एक दिन बाद शुरू होगी। हालांकि Amazon Prime मेंबरशिप वाले यूजर्स Big Billion Days सेल के शुरुआती दिन यानि 16 अक्टूबर को इस सेल का लुत्फ उठा पाएंगे। मिलेंगे ये फायदे  Amazon Great Indian Festival सेल के दौरान डिस्काउंट, नो-कॉस्ट EMI, एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। साथ ही Amazon Pay Gift कार्ड भेजने पर 10,000 रुपये के डेली बेनिफिट्स का फायदा उठा पाएंगे।Amazon की तरफ से इस साल लाखों स्मॉल एंड मीडियम बिज़नेस (एसएमबी) ग्राहकों को खास प्रोडक्ट्स दिए जाएंगे। इससे इन एसएमबी को इस मुश्किल वक्त में अपने कारोबार को फिर से खड़ा करने और कारोबार में तेजी लाने में मदद मिलेगी। कंपनी के दावे के मुताबिक Amzon सेल में देशभर के ग्राहक लाखों छोटे कारोबारियों की ओर से पेश डील और ऑफ़र का आनंद उठा पाएंगे।  सेल के दौरान ग्राहक 6 लोकल भाषाओं जैसे अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में से किसी एक में खरीदारी कर सकेंगे।  MSME ग्राहक अपनी व्यापा