Skip to main content

1 रुपये में Xiaomi के फोन खरीदने का मौका! 16 अक्टूबर से शुरू होगी सेल


ई-कॉमर्स वेबसाइटस की फेस्टिव सीज़न सेल शुरू होने वाली है. इसी बीच शाओमी (Xiaomi) अपने ग्राहकों के लिए सेल की घोषणा कर दी है. Xiaomi की आगामी Mi sale 16 अक्टूबर से कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट मी डॉट कॉम पर शुरू होगी. 6 दिनों तक चलने वाली मी सेल 21 अक्टूबर तक लाइव रहेगी. शाओमी गोल्ड, प्लेटिनम और डायमंड वीआईपी मेंबर्स को डील्स और ऑफर्स का अर्ली एक्सेस भी देगी. ये मेंबर्स एक दिन पहले ही सेल में मिलने वाली डील्स को एक्सेस कर सकेंगे.

इन प्रोडक्ट्स पर लगेगी सेल

>> इन प्रोडक्ट्स की कीमतों में होगी कटौती बता दें की सेल के दौरान कई प्रोडक्ट्स की कीमतों में भी कटौती की जाएगी. शाओमी 15 अक्टूबर को भारत में अपनी Mi 10T Series को लॉन्च करने वाली है और इस नई सीरीज़ के अंतर्गत मी 10टी और Mi 10T Pro स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे.



>> Redmi Note 9 Pro Max और Redmi Note 9 Pro की कीमत में मी सेल के लिए पहली बार कटौती की जाएगी. वहीं, Redmi Note 9 को सबसे कम कीमत में बेचा जाएगा. फिलहाल इस बात से पर्दा नहीं उठाया गया है की इन स्मार्टफोन्स की कीमतों में कितने रुपये की कटौती की जाएगी. ये तो हुई बात स्मार्टफोन्स की कीमत में कटौती की अब बात करते हैं अन्य प्रोडक्ट्स जिनकी कीमत में कटौती की जाएगी.



>> Mi Band 3i और Mi Band 4 की कीमतों में 500 रुपये की कटौती की जाएगी, कटौती के बाद इन्हें क्रमश: 1099 रुपये और 1999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. 1 रुपये की फ्लैश सेल बता दें की इस बार Mi Sale में 16 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक हर शाम 4 बजे 1 रुपये वाली फ्लैश सेल होगी और इस दौरान ग्राहकों के पास एक रुपये में प्रोडक्ट को खरीदने का मौका होगा.

>> सेल में रेडमी नोट 9 प्रो और मी टीवी 4ए 32 इंच हॉरिजन एडिशन आदि को खरीदने का सुनहरा अवसर होगा.

>> Trimmer 1C पर ग्राहकों को 300 रुपये की छूट मिलेगी, डिस्काउंट के बाद इसे 899 रुपये में खरीद सकेंगे.

>> Mi Power Bank 3i पर 800 रुपये तक की छूट के बाद इसे 799 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ खरीदा जा सकेगा.

>> Redmi Sonicbass Wireless Earphone पर 500 रुपये की छूट के बाद इन्हें 999 रुपये में खरीद सकेंगे.

ऐसे मिलेगा एक्सट्रा डिस्काउंट

Xiaomi ने मी सेल के लिए एक्सिस बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ हाथ मिलाया है. एक्सिस बैंक कार्ड और बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड पर ग्राहकों को 1000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा.

1 रुपये की फ्लैश सेल

बता दें की इस बार Mi Sale में 16 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक हर शाम 4 बजे 1 रुपये वाली फ्लैश सेल होगी और इस दौरान ग्राहकों के पास एक रुपये में प्रोडक्ट को खरीदने का मौका होगा. सेल में रेडमी नोट 9 प्रो और मी टीवी 4ए 32 इंच हॉरिजन एडिशन आदि को खरीदने का सुनहरा अवसर होगा.


Techno Anoop Blog पर सबसे पहले updates पढ़ने के लिए हमें   

यूट्यूबफेसबुक और ट्विटर र फॉलो करें. 

Comments

Popular posts from this blog

मिनटों में 'Sold Out' हुआ Motorola का 4 कैमरे वाला ये स्मार्टफोन, 5000mAh की बैटरी से है लैस

मोटोरोला (Motorola) के वन फ्यूजन प्लस (Motorola One Fusion Plus) को आज (30 अगस्त) सेल में उपलब्द कराया गया था. सेल  फ्लिपकार्ट पर  दोपहर 12 बजे शुरू हुई और कुछ ही मिनट में ये पूरा बिक गया. फ्लिपकार्ट पर सेल का पेज खोलने पर 'Sold Out' का ऑप्शन दिख रहा है, जिसका मतलब साफ है कि फोन कि पॉपुलैरिटी इतनी है कि कुछ मिनट में इसकी पूरी युनिट बिक गई.  फोन में 5000mAh बैटरी जैसा दमदार फीचर मौजूद है. इस फोन की शुरुआती कीमत 17,499 रुपये है, जो कि इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की है. मोटोरोला वन फ्यूजन प्लस के फीचर्स की बात करें तो इस फोन में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजोलूशन 1080x2340 पिक्सल है. ग्राहक इस स्मार्टफोन दो कलर वेरिएंट ट्विलाइट ब्लू और मूनलाइट व्हाइट में खरीद सकते हैं. स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 730 G प्रोसेसर का सपोर्ट दिया गया है. ये फोन ऑक्टा-कोर चिपसेट के साथ आता है, जिसे 2.2 GHz पर देखा गया है, जिसमें एड्रेनो 618 जीपीयू है. ये स्मार्टफोन स्टॉक एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप कैमरे की बात करे

'नमस्ते' के साथ भारत में लॉन्च हुआ एपल का पहला ऑनलाइन स्टोर

Apple Online Store India: भारत में बढ़ते ऑनलाइन शॉपिंग के क्रेज को देखते हुए एपल ने अपने ऑनलाइन स्टोर को भारत में लॉन्च आखिरकार लॉन्च कर दिया है। एपल के ऑनलाइन स्टोर का डोमेन https://www.apple.com/in/shop है। अब आप एपल के प्रोडक्ट फ्लिपकार्ट, अमेजन की बजाय सीधे तौर पर एपल के स्टोर से ही खरीद सकते हैं। एपल के ऑनलाइन स्टोर पर आप अपने पुराने फोन को एक्सचेंज करके भी नया आईफोन ले सकते हैं, हालांकि एक्सचेंज के लिए कुछ पुराने फोन को ही लिस्ट किया गया है। मसलन यदि आपके पास पुराना iPhone XS Max है तो इसकी एक्सचेंज वैल्यू 35,000 रुपये तक मिलेगी, वहीं यदि आपके पास OnePlus 7 है तो यह रकम 15,655 रुपये हो जाएगी। एपल स्टोर से खरीदे गए सभी प्रोडक्ट की डिलीवरी 72 घंटों के अंदर होगी। एपल के इस स्टोर पर कंपनी के सभी प्रोडक्ट मिलेंगे। भारत में एपल के पहले ऑनलाइन स्टोर के बारे में कंपनी के सीईओ टिम कुक ने ट्वीट करके जानकारी दी थी। एपल के इस ऑनलाइन स्टोर से यूजर्स आईफोन, आईपैड, एपल वॉच, मैकबुक और एपल टीवी जैसे प्रोडक्ट खरीद सकेंगे। कंपनी के मुताबिक इस ऑनलाइन स्टोर में यूजर्स को दुनियाभर में मौजूद एपल स्टोर