Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2020

Google Meet में जुड़ने वाले हैं कई नए फीचर, वीडियो कॉलिंग एक्सपीरियंस होगा बेहतर

Google Meet में कई नए फीचर्स जुड़ने वाले हैं। इन फीचर्स के जरिए यूजर्स को वीडियो कॉलिंग का नया एक्सपीरियंस मिलने वाला है। Google अपने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप Meet में बैकग्राउंड ब्लर, लो लाइट मोड और बैकग्राउंड रिप्लेसमेंट जैसे फीचर्स जोड़ने वाला है। इन फीचर्स के जरिए Google Meet ऐप प्रतिद्वंदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप Zoom और Microsoft Teams को चुनौती दे सकता है। यूजर्स इन फीचर्स के जरिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग को कस्टमाइज्ड कर सकेंगे। Google ने अमेरिकी मीडिया Verge को कंफर्म किया है कि जल्द ही बैकग्राउंड ब्लर और बैकग्राउंड इमेज रिप्लेसमेंट फीचर्स को जोड़ा जाएगा। Google का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप Meet एंड्रॉइड के साथ-साथ iOS और वेब वर्जन के लिए उपलब्ध है। इस ऐप के जरिए एक साथ 100 लोगों से कनेक्ट किया जा सकता है। इस ऐप में जुड़ने वाले नए फीचर्स में यूजर्स लो लाइड मोड को भी एक्सपीरियंस कर सकेंगे। साथ ही यूजर्स को सभी पार्टिसिपेंट्स के लिए टाइल व्यू भी देखने को मिल सकता है। Google ने अपने इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप को मई में Gmail के साथ इंटिग्रेट किया है। इस अपग्रेडेशन के जरिए यूजर्स Gmail स

टिकटॉक छोड़ अब यूजर्स के बीच फेमस हो रहा 'चिंगारी' ऐप, आनंद महिंद्रा ने भी किया डाउनलोड

भारत के डिजिटल एंटरटेनमेंट सेग्मेंट में अचानक ही टिकटॉक (TikTok App) की लोकप्रियता को अब इंडियन ऐप से टक्कर मिलने लगी है. चीनी उत्पादों के बहिष्कार करने के लिए लगातार चल रहे कैंपेन के बीच अब 'चिंगारी' ऐप (Chingari App) बेहद पॉपुलर होने लगा है. इस देसी ऐप को छत्तीसगढ़, ओड़िशा और कर्नाटक के आईटी प्रोफेशनल्स ने तैयार किया है, जिसे अब तक 25 लाख बार डाउनलोड किया जा चुका है. 2 साल में तैयार किया चिंगारी ऐप द टाइम्स ऑफ इंडिया  ने अपनी एक रिपोर्ट में चिंगारी ऐप के सुमीत घोष के हवाले से लिखा है कि इस ऐप को बनाने के लिए 2 साल का समय लगा. इसे भारतीय यूजर्स के जरूरत और मांग को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. आधिकारिक तौर पर इस ऐप को नवंबर 2018 में गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) पर रीलीज किया गया था. घोष स्टील सिटी भिलाई के हरने वाले हैं. अब तक 25 लाख बार हो चुका है डाउनलोड देशभर में चीनी प्रोडक्ट्स के बहिष्कार करने के कैंपन के बीच चिंगारी की पॉपुलरिटी तेजी से बढ़ रही है. यह ऐप टिकटॉक से मिलता-जुलता प्लेटफॉर्म है. घोष का कहना है कि हालिया आंकड़ों से पता चलता है कि भारतीय यूजर्स हमें

Instagram में आ रहा है आवाज़ से जुड़ा ये नया फीचर, ऐसे आएगा आपके बहुत काम

इंस्टाग्राम (Instagram) अपने प्लैटफॉर्म के लिए ‘Voice Note’ फीचर पर काम कर रहा है. इस खास फीचर की मदद से यूजर्स अपने साथियो, दोस्तों या अपने आईडी में किसी के साथ भी स्टोरीज़, (Stories) मैसेजेस,(messages) वीडियो, (video status) स्टेटस आसानी से शेयर कर सकेंगे. मोबाइल डेवलपर और लीक्सटर एलेसेंड्रो पलाजी ने बताया कि ये नया फीचर लाइव कैप्शन में स्वचालित रूप से ऑडियो को वीडियो में बदल देगा. पलाजी ने एक ट्वीट करते हुए कहा, इंस्टाग्राम थ्रेड ऐप के एक नए फीचर वीडियो नोट पर काम कर रहा है. ये फीचर वीडियो के ऑडियो को लाइव कैप्शन में बदल देगा जिसे रिकॉर्डिंग के साथ दिखाया जाएगा.  कहा जा रहा है कि ये फीचर उनके लिए बहुत काम आएगा, जिन्हें सुनने में तकलीफ होती है. इस फीचर के ज़रिए यूज़र्स को ये समझने में आसानी होगी कि उनके साथी उनसे क्या कहना चाहते है, जिसके बाद वो आसानी से अपना जवाब दे सकेंगे. कर चुके हैं 50 लोगों से बात इसके अलावा कुछ दिन पहले फेसबुक ने मैसेंजर रूम्स लॉन्च किया था, जिसके ज़रिए 50 लोगों से एक साथ वीडियो कॉलिंग की जा सकती है. फेसबुक ने मिली जानकारी के मुताबिक मैसेंजर रूम का इंटिग्रेशन व

Jio यूज़र्स को मुफ्त मिल रहा है 2 जीबी डेली डेटा, आप भी..

Jio कथित तौर पर एक बार फिर से यूज़र्स को चार दिनों की वैधता के साथ मुफ्त 2 जीबी हाई-स्पीड डेली डेटा का लाभ दे रही है। यह लगातार चौथा महीना है जब टेलीकॉम ऑपरेटर प्रोमोशनल डेटा पैक की पेशकश कर रही है। इस तरह का आखिरी ऑफर मई में सामने आया था और इस तरह के ऑफर की कुछ रिपोर्ट्स अप्रैल और मार्च में भी सामने आई थी। यह बताना भी महत्वपूर्ण है कि Jio यह ऑफर अपने सभी यूज़र्स को नहीं देती है, बल्कि यह कुछ चुनिंदा यूज़र्स को मिलता है। कहा जाता है कि यह अतिरिक्त 2 जीबी हाई-स्पीड डेली डेटा एक्सेस मौजूदा डेटा के ऊपर मिलता है। उदाहरण के लिए यदि आपका मौजूदा प्लान 1.5 जीबी प्रति दिन है, तो कुल 3.5 जीबी डेली डेटा मिलेगा। OnlyTech की  रिपोर्ट  के अनुसार, Jio के इस 2 जीबी डेली अतिरिक्त डेटा ऑफर की वैधता कुल चार दिनों की है। यह पिछली बार के विपरीत है जब ऑपरेटर ने इस ऑफर को पांच दिनों के लिए पेश किया था। जैसा कि हमने ऊपर बताया कि यह ऐड-ऑन डेटा पैक सभी यूज़र्स के लिए उपलब्ध नहीं है। हालांकि, आप MyJio ऐप से My Plans सेक्शन में जाकर अपने Jio कनेक्शन पर इसकी उपलब्धता की जांच कर सकते हैं। आप वैकल्पिक रूप से Jio.com

TikTok, UC Browser, Likee सहित 59 चीनी ऐप्स बैन, केंद्र सरकार का फैसला

भारत सरकार ने TikTok सहित 59 ऐप्स को बैन करने का फैसला किया है। इन ऐप्स में Shareit, UC Browser और WeChat शामिल हैं। गौर करने वाली बात है कि केंद्र सरकार द्वारा बैन किए गए सारे ऐप्स चीनी कंपनियों द्वारा बनाए गए हैं। सरकार ने अपने आदेश में कहा है कि इन ऐप्स से भारत की संप्रुभता और एकता को एक तरह का खतरा है। ऐसे में यह फैसला लिया गया है। अब आपके मन में भी सवाल होगा कि वो 59 ऐप्स कौन-कौन से हैं? बता दें कि सरकार द्वारा बैन किए गए ये चीनी ऐप्स सिर्फ इंटरटेनमेंट कैटेगरी के नहीं हैं। इनमें चैट ऐप्स, टूल ऐप्स और कुछ गेम्स भी शामिल हैं। फिलहाल, यह समझ पाना मुश्किल है कि सरकार ने किस आधार पर इन ऐप्स का चयन किया। 59 Chinese Apps Banned by Government TikTok  Shareit     Kwai     UC Browser     Baidu map     Shein     Clash of Kings     DU battery saver     Helo     Likee     YouCam makeup     Mi Community     CM Browers     Virus Cleaner     APUS Browser     ROMWE     Club Factory     Newsdog     Beutry Plus     WeChat     UC News     QQ Mail     Weibo     Xender     QQ Music     QQ Newsfeed    

अगस्त में लॉन्च होंगे Samsung के दो मुड़ने वाले 5G स्मार्टफोन, पहले से कम होगी कीमत!

साउथ कोरिया (South Korea) की टेक दिग्गज कंपनी सैमसंग (Samsung) अपना नया मुड़ने वाला स्मार्टफोन जल्द लॉन्च करने के लिए तैयार है. कहा जा रहा है कि कंपनी अगस्त में होने वाले इवेंट में अपने फोन लॉन्च कर सकती है, जिसकी कीमत ज़्यादा नहीं होगी. मिली जानकारी के मुताबिक इस साल अगस्त में सैमसंग का सबसे बड़ा इवेंट होने वाला है. इस इवेंट में नोट 20 सीरीज़ (galaxy note 20 series) के साथ गैलेक्सी फोल्ड 2 और गैलेक्सी जेड फ्लिप के 5G (galaxy Z Flip) वेरिएंट को लॉन्च होने की उम्मीद की जा रही है. लेकिन किफायती फोल्डेबल स्मार्टफोन, जिसे गैलेक्सी फोल्ड लाइट (galaxy fold lite) माना जा रहा है, उसके इवेंट में लॉन्च होने की संभावना कम है. कई रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि सैमसंग फोल्डेबल स्मार्टफोन की कीमत रेगुलर गैलेक्सी फोल्डेबल डिवाइस से आधी कीमत होगी, लेकिन फिलहाल इसे सिर्फ अफवाह बताया जा रहा है. लीक हुई जानकारी के मुताबिक गैलेक्सी फोल्ड 2 में 7.7 इंच का डिस्प्ले होगा, जिसमें 6.23 इंच का कवर डिस्प्ले दिया जाएगा. सैमसंग अपने नए गैलेक्सी फोल्ड 2 में अल्ट्रा-थिक ग्लास (UTG) का इस्तेमाल कर सकता है, जैसा क

Google और Apple का COVID-19 ट्रेसिंग फीचर भारत में इस वजह से नहीं करता है काम

अप्रैल में कोरोना वायरस महामारी से लड़ रही दुनिया के लिए दो टेक्नोलॉजी कंपनियां Apple और Google साथ आईं थी। दोनों ही कंपनियों ने COVID-19 कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के लिए API में बदलाव करने का फैसला किया था। इन दोनों कंपनियों ने इस फीचर को भारत में भी रोल आउट किया है, लेकिन भारत में यह फीचर यूजर्स के लिए ज्यादा मददगार नहीं है। इसके पीछे की वजह ये है कि Google और Apple ने अपने API में बदलाव इसलिए किया था कि हेल्थ एजेंसीज को कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग में मदद मिले। भारत में पहले से ही स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा Aarogya Setu ऐप को लॉन्च किया गया है जो कि कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग में मदद करता है। सरकार ने इस ऐप को स्मार्टफोन यूजर्स के लिए अनिवार्य भी कर दिया है, ताकि कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जा सके। इस वजह से नहीं करता है काम Android यूजर्स को Google का ये COVID-19 कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग फीचर सेटिंग्स ऑप्शन में दिखेगा। वहां यूजर्स COVID-19 Exposure Notifications के नाम से इसे देख सकेंगे। iOS यूजर्स के लिए भी इस फीचर को भारत में रोल आउट किया जा चुका है। भारत में यह फीचर इसलिए काम नहीं करता है क्योंकि यहां पर पहले से ही

Twitter ने यूजर्स से मांगी माफी, 5G और COVID-19 संबंधित भ्रामक ट्वीट्स लेबल करने में हुई गलती

माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Twitter ने साफ किया है कि वो 5G या कोरोनावायरस संबंधित भ्रामक ट्वीट्स को फ्लैग करने में हुई गलती को ठीक करेगा। कई यूजर्स ने रिपोर्ट किया है कि उनके कई ट्वीट्स कोरोनावायरस संबंधित फैक्ट चेक के बाद मिसलेबल्ड हो गए हैं। Twitter ने यूजर्स की इस समस्या के जबाब में कहा है कि पिछले कुछ हफ्तों में, आपने COVID-19 के बारे में अतिरिक्त जानकारी के लिए लेबल वाले ट्वीट्स देखे होंगे। उन सभी ट्वीट्स में COVID-19 और 5G को जोड़ने वाली संभावित भ्रामक सामग्री नहीं थी। हम किसी भी भ्रम के लिए क्षमा चाहते हैं और हम अपनी लेबलिंग प्रक्रिया को बेहतर बनाने के लिए काम कर रहे हैं। आपको बता दें कि Twitter ने इस महीने की शुरुआत में COVID-19 और 5G से जुड़े हए ट्वीट्स को फैक्ट चेक करके लेबल करना शुरू किया है। इन ट्वीट्स में Twitter ने COVID-19 के बारे में अतिरिक्त जानकारी वाले लिंक्स लेबल करके जोड़े हैं। इन ट्वीट्स में Twitter '5G की वजह से कोरोनावायरस नहीं होता है' टाइटल को जोड़े हैं। पहले एक ऐसी कॉन्सपिरेसी थ्योरी सामने आ रही थी, जिसमें कहा जा रहा था कि कोरोनावायरस के फैलने के पीछे

Google Pixel 4a को मिला FCC सर्टिफिकेशन, Android 11 के साथ जल्द हो सकता है लॉन्च!

Google जल्द ही अपने Pixel सीरीज के अफोर्डेबल डिवाइस Pixel 4a को लॉन्च कर सकता है। इस स्मार्टफोन्स के कई लीक्स पहले भी सामने आ चुके हैं। Google के इस अफोर्डेबल डिवाइस को हाल ही में FCC सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट किया गया है। इससे यह साफ होता है कि इस मिड बजट रेंज के स्मार्टफोन को कंपनी जल्द ही पेश कर सकती है। इस स्मार्टफोन सीरीज के लॉन्च को कई बार टाला जा चुका है। कोरोनावायरस महामारी की वजह से Google I/O 2020 को रद्द करना पड़ा। इस इवेंट में कंपनी इस स्मार्टफोन को Android 11 के साथ पेश कर सकती थी। हालांकि, कंपनी ने पिछले दिनों अपने अगले ऑपरेटिंग सिस्टम Android 11 को आधिकारिक तौर पर पेश कर दिया है। अब यूजर्स को इस मिड रेंज के स्मार्टफोन का इंतजार है। FCC सर्टिफिकेशन साइट पर इस स्मार्टफोन को तो स्पॉट किया गया है, लेकिन इसके लॉन्च की तारीख के बारे में फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की गई है। इस स्मार्टफोन को मई में लॉन्च किया जाना था, लेकिन अब जून भी खत्म होने वाला है और इसे लॉन्च नहीं किया गया है। इससे पहले भी एक रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें इस स्मार्टफोन के जुलाई में लॉन्च होने के बा

बॉयकॉट चाइना के बीच भारतीय कंपनियों के लिए बढ़ते मौके, माइक्रोमैक्स ने कर ली है तैयारी

भारत और चीन (India-China) के बीच बढ़ते तनाव के माहौल में बॉयकॉट चाइनीज़ प्रोडक्ट्स और वोकल फॉर लोकल मुहिम देश में फिर से शुरू हो गई है. बात करें चीनी कंपनियों के दबदबे वाले स्मार्टफोन बाजार की, तो कैसे घरेलू मोबाइल कंपनियां इस माहौल को खुद के लिए कमबैक के तौर पर देख रही हैं. देशभर में बॉयकॉट चीनी प्रोडक्ट्स की आवाज़ एक बार फिर से गूंजने लगी है, लेकिन क्या आपको पता है कि जो मोबाइल हमारी जिंदगी की जरूरत बन गया है उनमें ज्यादातर चीनी कंपनियों के है. लावा, माइक्रोमैक्स, इंटेक्स समेत करीब आधा दर्जन घेरलू कंपनियां बाजार में मौजूद हैं लेकिन उनका मार्केट शेयर फिलहाल ना के बराबर ही है. अब जब लोग चीनी सामान का बहिष्कार कर रहे हैं ऐसे में ये कंपनियां भी बाजार में वापसी करने की तैयारी में जुट गई हैं. माइक्रोमैक्स ने अगले 15 से 20 दिनों में एक साथ 3 समार्टफोन लॉन्च कर धमाकेदार वापसी की योजना बनाई है. कंपनी ने अपना आखिरी फोन iOne नोट पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च किया था. वहीं लावा का फोकस बजट कैटेगरी में नए स्मार्टफोन लॉन्च करने पर होगा. इंडस्ट्री के जानकारों का मानना है कि इस वक्त जब घरेलू कंपनियां नए

Samsung के दो 5G फोन गैलेक्सी A51s और गैलेक्सी A71s की जानकारी लीक, जल्द हो सकते हैं लॉन्च!

सैमसंग (Samsung) जल्द अपने दो नए 5G स्मार्टफोन्स ला सकता है. कंपनी के दो फोन गैलेक्सी सीरीज़ (galaxy series) के होंगे जिनके नाम सैमसंग गैलेक्सी A51s और सैमसंग गैलेक्सी A71s बताया जा रहा है.  दरअसल कंपनी के इन दोनों फोन को बेंचमार्किंग वेबसाइट  गीकबेंच  पर लिस्ट किया गया है, जहां इनकी कुछ जानकारी सामने आई है. पता चला है कि सैमसंग गैलेक्सी A51s 5G को मॉडल नंबर SM-A516V जबकि गैलेक्सी A71s 5G को मॉडल नंबर SM-A716V के साथ पेश किया जाएगा. लिस्टिंग से पता चला है कि दोनों फोन्स में ऐंड्रॉयड 10 दिया जाएगा. आइए जानते हैं किन फीचर्स के साथ आ सकते हैं दोनों फोन... सैमसंग गैलेक्सी A51s में क्या हो सकता है खास गीकबेंच से मिली जानकारी के मुताबिक Samsung Galaxy A51s 5G एंड्रॉयड 10 पर काम करेगा. लिस्टिंग में बताया गया कि फोन में 1.8 गीगाहर्ट्ज़ फ्रीक्वेंसी के साथ क्वालकॉम प्रोसेसर दिया जाएगा. फोन के मदरबोर्ड को 'Lito' नाम से लिस्ट किया गया है. ये आमतौर पर स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर के लिए इस्तेमाल होने वाला कोडनेम है. सैमसंग के इस फोन को सिंगल-कोर टेस्ट में 622 जबकि मल्टी-कोर टेस्ट में 1,928 पॉइ

Microsoft बंद करेगी दुनियाभर में अपने सभी रिटेल स्टोर्स, जानें वजह

टेक्नोलॉजी की दुनिया में दिग्गज कंपनी Microsoft ने एक बड़ी घोषणा करते हुए सभी को चौंका दिया है। कंपनी ने घोषणा की है कि वह जल्द ही दुनियाभर में अपने सभी रिटेल स्टोर्स को बंद करने जा रही है। इन्हें बंद करने के बाद कंपनी की रिटेल टीम मेंबर्स कस्टमर्स सर्विस, सेल्स, ट्रेनिंग और सपोर्ट जैसी सर्विसेज से जुड़े रहेंगे। हालांकि कंपनी ने यह जानकारी शेयर नहीं की है कि ये रिटेल स्टोर्स कब से बंद होंगे। आइए जानते हैं Microsoft ने आखिर रिटेल स्टोर्स को बंद करने का फैसला क्यों लिया? Microsoft ने अपने न्यूजरूम पर सभी रिटेल स्टोर्स को बंद करने की घोषणा के साथ ही जानकारी दी है कि अब डिजिटल स्टोर्स पर फोकस करेगी। कंपनी का कहना है कि वह केवल उन चार स्टोर्स को खुला रखेगी जिनमें अब प्रोडक्ट्स की सेल नहीं होती और इनका उपयोग केवल एक्सपीरियंस सेंटर के तौर पर ही होता है। साथ ही कंपनी का कहना है कि वह Microsoft.com पर अपने डिजिटल स्टोरफ्रंट में निवेश करना जारी रखेगी। साथ ही Xbox और Windows में जारी रहेंगे। कंपनी एक्टिव यूजर्स की संख्या 190 बाजारों में हर महीने 1.2 बिलियन से अधिक से अधिक है। कंपनी लंदन, एनवाईसी,