Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2020

Samsung ले आया धमाकेदार ऑफर! ऑनलाइन शॉपिंग पर मिलेगा 20,000 रुपये तक का फायदा

भारत का सबसे बड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स और स्मार्टफोन ब्रांड सैमसंग, अपने ऑनलाइन स्टोर पर तीन नए प्रोग्राम शुरू कर रहा है. तीन नए प्लेटफॉर्म: सैमसंग रेफरल प्रोग्राम (Samsung Referral Program), सैमसंग स्टूडेंट प्रोग्राम (Samsung Student Program) और सैमसंग ऑनलाइन शॉप पर 20 हजार तक का फायदा (Samsung Shop 20K Advantage) शामिल है. इन प्रोग्राम के तहत कंपनी अपने ऑनलाइन स्टोर से शॉपिंग करने वाले कस्टमर को ये सुविधा देगी. आइए समझते हैं कैसे मिलेगा इनका फायदा. सैमसंग शॉप पर 20000 रुपये का फायदा- सैमसंग ऐप अपने यूजर के लिए अगस्त 2020 से 20000 रुपये का फायदा प्रोग्राम शुरू कर रहा है. जिसमें कस्टमर को 20 हजार रुपये तक का फायदा मिलेगा. इस ऑफर के तहत यूजर को 20000 रुपये मूल्य के 10 शापिंग वाउचर अनलॉक करने को मिलेंगे. इस ऑफर के तहत हर कैटिगरी के प्रोडक्ट लिए 2000 रुपये के अलग अलग वाउचर शामिल हैं. जिसमें स्मार्टफ़ोन, टेलीविज़न, वाशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर, माइक्रोवेव, टैबलेट, स्मार्टवॉच, ट्रू वायरलेस ऑडियो, एक्सेसरीज़ जैसे प्रॉडक्ट हैं. ये वाउचर 365 दिन के लिए वैलिड हैं. Samsung Referral प्रोग्राम- इस ऑफर के तह

Amazon Quiz: दीजिए 5 आसान सवालों के जवाब और जीते अमेज़न पे बैलेंस में 50,000 रुपये

देश की दूसरी बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन (Amazon) अपनी ऐप पर डेली Amazon quiz का आयोजन करता है, जहां आप पांच सवालों का सही जवाब देकर आकर्षक गिफ्ट जीत सकते हैं. इस क्विज़ में हिस्सा लेने के लिए आप रोजाना सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक अपने जवाब दे सकते हैं. इस क्विज को सिर्फ ऐप पर ही खेला जा सकता है. आज के क्विज़ में अमेजन अपने प्रतिभागियों को अमेज़न पे बैलेंस में 50,000 रुपये जीतने का मौका दे रहा है. इसका मतलब आपके पास 50,000 रुपये जीतने के लिए सिर्फ कुछ ही घंटे शेष रह गए हैं. Techno Anoop Blog पर सबसे पहले updates  पढ़ने के लिए 

बैन से बचने के लिए PUBG ने बदली यूजर प्राइवेसी पॉलिसी! जानें कहा स्टोर होता है डेटा

PUBG मोबाइल ने भारत में बैन से बचने के लिए यूजर की गोपनीयता नीति (Privacy Policy) को अपडेट किया है. यह कदम उसने भारत में चाइनीज ऐप बैन को देखते हुए उठाया. हाल ही में PUBG ने एक नोटिफिकेशन द्वारा इसकी पुष्टि की है. यूजर की पर्सनल इन्फोर्मेशन कैसे प्रोसेस की जाती है इसके बारे में बेहतर पारदर्शिता प्रदान करने के लिए गोपनीयता नीति में बदलाव किए गए हैं. ये अपडेट भारत में हाल ही में 59 चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगाने के बाद किया गया है. Techno Anoop Blog पर सबसे पहले updates  पढ़ने के लिए 

भारत-अमेरिका के बाद इस देश में बंद होंगे चीनी ऐप, जानिए क्या रही वजह

Tiktok समेत सभी चीनी ऐप्स के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बॉयकॉट की मुहिम चल रही है। भारत सरकार की तफसे सबसे पहले सुरक्षा कारणों के मद्देनजर 59 चीनी ऐप्स को बैन कर दिया गया था. इसके बाद इस लीग में अमेरिका शामिल हुआ, जहां TikTok समेत चीनी ऐप को प्रतिबंधित करने की संभावनाओं पर विचार किया जा रहा है। हालंकि अब भारत-अमेरिका के बाद इस लिस्ट में जापान शामिल हो गया है, जो चीनी ऐप को बैन कर सकता है। जापान की तरफ से लोकल यूजर्स का डाटा चीनी सरकार के पास पहुंचने को लेकर चिंता जाहिर की गई है। जापान के नेशनल ब्राडकास्टर NHK के मुताबिक सत्ताधारी नेशनल डेमोक्रैडिट पार्टी ने कहा कि वो देश की सरकार से Tiktok ऐप के इस्तेमाल को सीमित करने और चीनी कंपनियों के दूसरे ऐप के खिलाफ उचित कदम उठान की मांग कर रहे हैं। चीनी ऐप को बैन करने का प्रस्ताव सितंबर माह में आ सकता है, जिसमें जापान के आम लोगों के पर्सनल डाटा को लीक करने के लेकर कठोर कदम उठाने का प्रावधान होगा।   बता दें कि भारत और अमेरिका के बाद जापान तीसरी कंपनी होगी, जहां चीनी ऐप को बैन किया जा सकता है। बता दें कि भारत की तरफ से पहले ही Tiktok ऐप को बैन कि

PM SVANidhi Yojana: 10,000 रुपये लोन के लिए कैसे करें ऑनलाइन आवेद

कोरोना संक्रमण के बाद देश-दुनिया में रोजगार की स्थिति बहुत ही खराब हुई है। लाखों लोग इस संक्रमण काल में बेरोजगार हो गए हैं। ऐसे लोगों की मदद के लिए सरकार ने कम ब्याज पर लोन देने की वाली एक योजना की शुरुआत की है। इस योजना का नाम पीएम स्व-निधि (PMSVANidhi) है जिसके तहत रेहड़ी-पटरी लगाने और सैलून खोलने वालों को सरकार की ओर से 10,000 रुपये का लोन मिलेगा। खास बात यह है कि इस लोन के लिए आप ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं। आइए जानते हैं पूरी प्रक्रिया.... सबसे पहले आपको बता दें कि माइक्रो-क्रेडिट सुविधा योजना पीएम स्व-निधि (PMSVANidhi) के लिए आप मोबाइल एप और वेबसाइट दोनों के जरिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। गूगल प्ले-स्टोर पर आप PMSVANidhi एप को फ्री में अपने फोन में डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद आपको https://www.pmsvanidhi.mohua.gov.in/ पर जाना होगा या मोबाइल एप डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद आपको Apply for Loan के विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद मोबाइल नंबर और ओटीपी डालकर आप लॉगिन कर सकते हैं। लॉगिन के लिए उसी मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करें जो आपके आधार कार्ड और बैंक अकाउंट से लिंक है।  इसके ब

सबसे बड़ी टेक सुनवाई: कठघरे में एपल, अमेजन, फेसबुक और गूगल, गूगल पर कंटेंट चोरी का आरोप

तकनीक की दुनिया में प्रतिस्पर्धियों को आगे बढ़ने से रोकने के मामले में इन दिनों अमेरिकी कांग्रेस में सुनवाई चल रही है और फेसबुक, एपल और गूगल जैसी कंपनियों के प्रमुखों को अपनी फर्मों के बचाव में सफाई देनी पड़ रही है। इन कंपनियों पर अपनी ताकत के बेजा इस्तेमाल से प्रतिस्पर्धियों को दबाने का आरोप है, हालांकि अमेजन के जेफ बेजोस का कहना है कि दुनिया को 'बड़ी कंपनियों की जरूरत' है जबकि फेसबुक, एपल और गूगल की दलील है कि उनकी कंपनियों ने इनोवेशंस (नई खोजों) के लिए माहौल तैयार किया है। अमरीकी कांग्रेस में कड़े नियमों और कारोबारी प्रतिस्पर्धा में बाधा पहुंचाने के आरोपों पर सुनवाई चल रही है और टेक कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों की पेशी इसी सिलसिले में हुई। कुछ आलोचक चाहते हैं कि इन कंपनियों को विभाजित कर दिया जाए। कांग्रेस के डेमोक्रेट सदस्य कंपनी जगत के लोगों पर प्रतिस्पर्धा के मुद्दे को लेकर जोर दे रहे थे जबकि रिपब्लिकन सदस्य इस बात को लेकर ज्यादा फिक्रमंद थे कि ये कंपनियां सूचनाओं का प्रबंधन किस तरह से करती है और क्या वे कंजर्वेटिव विचारों को दरकिनार भी करते हैं? सुनवाई कर रही स

OnePlus स्मार्टफोन यूज़र्स को जल्द मिलेगा ये नया फीचर

OnePlus स्मार्टफोन में Always-on Display फीचर मिलने वाला है, जिसकी जानकारी कंपनी के को-फाउंडर Pete Lau ने टीज़र के जरिए सार्वजनिक की।  बता दें, यह पहली बार नहीं है कि कपंनी ने ऑलवेज़ ऑन डिस्प्ले फीचर की जानकारी दी हो, इससे पहले मार्च में भी कंपनी ने ऐलान किया था कि जल्द ही वनप्लस स्मार्टफोन में इस फीचर को लाया जाएगा। हालांकि, यदि आपको लगता है कि लेटेस्ट खबर में इस फीचर के आने की सटिक तरीख का ऐलान कर दिया गया है, तो यहां आपको थोड़ी निराशा हाथ लगने वाली है। दरअसल, लेटेस्ट ऐलान में भी इस फीचर रोलआउट टाइमलाइन का जिक्र नहीं किया गया है, हालांकि टीज़र से यह अटकले लगाईं जा रही है कि ऑलवेज़ ऑन डिस्प्ले फीचर Android 11 या OxygenOS 11 अपडेट के साथ वनप्लस स्मार्टफोन में आ सकता है। वनप्लस कंपनी अब-तक अपने स्मार्टफोन में ओलेड स्क्रीन का इस्तेमाल करती आई है, OnePlus 3 के बाद से ही सभी डिवाइस में इस स्क्रीन का इस्तेमाल किया गया है। ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले फीचर को ओलेड स्क्रीन के साथ बेहतर तरीके से पेश किया जा सकता है। Pete Lau के लेटेस्ट ट्वीट की बात करें, तो इसमें एक घड़ी की तस्वीर साझा की गई है जिसमें 11

Airtel की नई योजना! अपने 4G टावरों को 5G की क्षमताओं से लैस करने के तैयारी

दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल भविष्य (Airtel) के लिए अपने 4G टावरों को 5जी की क्षमताओं से लैस करने के ‘लक्ष्य का निरंतर पीछा’ कर रही है. वह मोबाइल उपकरण विनिर्माताओं और ऐप डेवलपरों के साथ मिलकर ‘5G के परीक्षण की अवधारणा’ भी तैयार कर रही है. कंपनी ने अपनी 2019-20 की वार्षिक रिपोर्ट में ‘5जी क्षमताओं के निर्माण’ की बात की है. कंपनी का कहना है कि मौजूदा नेटवर्क में प्रस्तावित निवेश से ग्राहकों को तेज गति की कनेक्टिविटी मिलेगी. साथ ही यह ‘निकट भविष्य में 5जी सेवाओं की मजबूत आधारशिला भी रखेगा.’ रिपोर्ट में कहा गया है, ‘मूल उपकरण निर्माताओं और ऐप्लिकेशन डेवलपरों के साथ मिलकर कंपनी 5G के परीक्षण की अवधारणा तैयार कर रही है. ये परीक्षण विभिन्न मोबाइल ब्रॉडबैंड और औद्योगिक उपयोग के माध्यम से हमारी 5जी क्षमता को प्रदर्शित करने में मदद करेंगे.’ तेज गति के इंटरनेट की तेजी से बढ़ती मांग ने दुनिया के सबसे बड़े दूरसंचार बाजारों में से एक भारत में 5जी सेवाओं की जरूरत को बढ़ाया है. कंपनी ने कहा कि भविष्य के लिए तैयार होने की दिशा में हम अपने मौजूदा 4G टावरों को 5G की क्षमता से लैस करने के लक्ष्य पर निरंतर

Microsoft ने लॉन्च किया 'Family Safety' ऐप, अब कहीं भी बैठकर रख सकेंगे फैमिली का ध्यान

Microsoft ने इसी साल मई में Family Safety को लिमिटेड डिवाइसेज पर प्रीव्यू के तौर पर उपलब्ध कराया था। वहीं अब कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इस ऐप को लॉन्च कर दिया है। यह ऐप एंड्राइड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म के लिए पेश किया गया है और मुफ्त डाउनलोडिंग के लिए उपलब्ध है। Family Safety ऐप की मदद से यूजर्स फैमिली का स्क्रीन टाइम मैनेज कर सकेंगे। खास बात है कि इसे फैमिली की डिजिटल और फिजिकल सेफ्टी को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। इसमें यूजर्स को कुछ फिल्टर्स की भी सुविधा मिलेगी। साथ ही आप चाहें तो किसी साइट को ब्लॉक भी कर सकते हैं।  Microsoft Family Safety ऐप में पेरेंट्स न सिर्फ बच्चों को स्क्रीन टाइम मैनेज कर सकते हैं, बल्कि ये भी देख सकते हैं कि उनके बच्चे स्क्रीन पर क्या देख रहे हैं। इतना ही नहीं इस ऐप में स्क्रीन टाइम की लिमिट को अपने हिसाब से एक्सटेंड किया जा सकता है। इसमें 15 मिनट, 1 घंट, 2 घंटे और 3 घंटे का समय सेट है। इसमें जीपीएस लोकेशन ट्रैकर दिया गया है जिसकी मदद से आप फैमिली को ट्रैक भी कर सकते हैं। कंपनी का कहना है कि यह ऐप डाटा मैनेज करने की भी सुविधा प्रदान करता है।  Microsoft

फोन को बार-बार अनलॉक करने से मिलेगा छुटकारा, OnePlus 11 में जल्द आएगा नया फीचर

OnePlus के नए स्मार्टफोन में जल्द Android 11 अपडेट के साथ मच अवेटेड फीचर्स Alway on Display दिया जा सकता है। OnePlus के किसी भी स्मार्टफोन में अब तक एंड्राइड 11 के साथ Always on Displsy फीचर नहीं दिया गया है, जबकि यही फीचर Samsung Galaxy डिवाइस और Oppo डिवाइस में पहले से दिया जा रहा है। हालांकि OnePlus कंपनी OnePlus 8 और Oneplus 8 pro स्मार्टफोन के साथ इसकी शुरुआत कर सकती है। इसके बाद जल्द ही OnePlus के बाकी फोन्स में Always on Display को देखा जा सकता है। क्या होगा इसका फायदा Always On Display जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है कि इस फीचर्स को इनेबल्ड करने पर फोन की डिस्पले हमेशा ऑन रहेगी। मतलब यूजर्स को डेट या फिर टाइम देखने के लिए बार-बार डिस्पले को ऑन नहीं करना पड़ेगा। साथ ही इस फीचर के साथ स्मार्टफोन कंपनियां ज्यादा आइकन को स्क्रीन पर डिस्पले की इजाजत दे सकती है। ऐसे में फोन के हर एक अपडेट को देखने के लिए फोन को अनलॉक नहीं करना पड़ेगा। OnePlus ने हाल ही में OnePlus Nord स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती कीमत 24,999 रुपए है। फोन तीन स्टोरेज ऑप्शन में आता है इसके बेस 6GB RAM + 64GB

Whatsapp Feature Update: अब एक साथ 4 फोन में WhatsApp को कर सकेंगे एक्सेस, जानें कैसे काम करेगा ये नया फीचर

Whatsapp Feature Update: पिछले दिनों ही खबर आई थी इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp एक नए फीचर पर काम कर रहा है और इसे जल्द ही यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा। इस फीचर की मदद से यूजर्स WhatsApp को एक साथ चार स्मार्टफोन्स में इस्तेमाल कर सकेंगे। खास बात है कि इसके लिए आपको किसी भी अकाउंट से लॉगआउट करने की जरूरत नहीं है। वहीं अब इस अप​कमिंग फीचर को लेकर नई जानकारी सामने आई है जिसमें बताया गया है कि यूजर्स इसका किस तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।  WABetaInfo ने ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए जानकारी शेयर करते हुए बताया है कि  WhatsApp  के अपकमिंग फीचर के उपयोग के बारे में बताया है। यह जानकारी एक यूजर द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में दी गई है। इसमें यूजर ने पूछा है कि Multiple device को ई-मेल के जरिए लॉगइन किया जाएगा या इसके लिए किसी बारकोड की आवश्यकता होगी? इस सवाल का जवाब देते हुए WABetaInfo ने स्पष्ट किया है कि किस तरह मल्टीपल डिवाइसेज में WhatsApp का उपयोग किया जा सकेगा। इसके लिए यूजर्स को डिवाइस में लॉगइन करना होगा। लॉगइन के लिए अपना मोबाइल नंबर और ओटीपी कोड डालना होगा। इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर

Samsung Galaxy M01 Core की कीमत 5,499 रुपये से शुरू, जानें खासियतें

Samsung Galaxy M01 Core स्मार्टफोन को भारत में सैमसंग के सबसे किफायती स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। नया स्मार्टफोन मौजूदा Galaxy M01 और Galaxy M01s के साथ बाज़ार में उपलब्ध होगा। हालांकि, यह फोन Galaxy A01 Core का रीब्रांडेड वर्ज़न लग रहा है, जो पिछले हफ्ते इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया था। सैमसंग गैलेक्सी एम01 कोर गूगल के Android Go एडिशन पर आधारित है, जो सिंगल रियर कैमरा के साथ आया है। फोन के दो वेरिएंट उतारे गए हैं और स्टोरेज 32 जीबी तक जाती है। कलर ऑप्शन की बात करें, तो इस फोन में आपको तीन विकल्प मिलेंगे।   Samsung Galaxy M01 Core price in India सैमसंग गैलेक्सी एम01 कोर स्मार्टफोन के 1 जीबी रैम + 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत महज 5,499 रुपये है। इसके 2 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,499 रुपये है। जैसा कि हमने बताया, दोनों ही फोन आपको तीन कलर ऑप्शन में मिलेंगे। वो हैं ब्लैक, ब्लू और रेड।  Samsung Galaxy M01 Core  स्मार्टफोन सैमसंग के रिटेल स्टोर और सैमसंग इंडिया ई-स्टोर के माध्यम से देश में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा, साथ 29 जुलाई से फोन की बिक्री ऑनलाइन

'मौसम एप' पर मिलेगी सारी अहम जानकारी, सरकार ने जारी किया खास मोबाइल एप

देश भर में बदलते मौसम और उससे जुड़ी अहम जानकारियों को लोगों तक आसानी से पहुंचाने के लिए सरकार ने एक मोबाइल एप की शुरुआत की है। पृथ्वी विज्ञान मंत्री हर्षवर्धन ने मौसम संबंधी पूर्वानुमान के लिए सोमवार को मौसम नाम को एप को लांच किया।   इंटरनेशनल क्रॉप्स रिसर्च इंस्टीट्यूट फॉर सेमी-एरिड ट्रॉपिक्स, भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान, पुणे और भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने साथ मिलकर यह एप तैयार किया है। इस अवसर पर हर्षवर्धन ने कहा कि नए उपकरणों, कंप्यूटर संबंधी संसाधनों आदि को बदलने के लिए भारी निवेश की जरूरत है। कम से कम मौजूदा बजट के दोगुने निवेश की जरूरत है। ‘मौसम’ एप गूगल प्ले स्टोर और ऐपल के एप स्टोर पर उपलब्ध है। एप विभिन्न सेवाओं की पेशकश करेगा। एप के जरिए करीब 200 शहरों के तापमान, नमी के स्तर, हवा की रफ्तार और दिशा सहित मौसम संबंधी अन्य जानकारी मिलेगी। इसपर दिन में आठ बार सूचनाएं अद्यतन की जाएंगी। एप देश के करीब 450 शहरों के लिए अगले सात दिनों के मौसम का पुर्वानुमान मुहैया कराएगा। पिछले 24 घंटे की जानकारी भी एप पर मौजूद रहेगी। इसमें सभी जिलों के लिए रंग आधारित अलर्ट (लाल,

आत्मनिर्भर भारत एप चैलेंज: सरकार तक पहुंची 6940 एप्स की लिस्ट, 1155 तो सोशल मीडिया Apps हैं

चाइनीज एप्स पर डिजिटल स्ट्राइक करने के बाद भारत सरकार ने आत्मनिर्भर भारत एप इनोवेशन चैलेंज शुरू किया था। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और अटल इनोवेशन मिशन की साझेदारी के तहत नीति आयोग ने डिजिटल इंडिया आत्मनिर्भर भारत इनोवेट चैलेंज शुरू किया है जिसके तहत आपको मोबाइल गेम्स, सोशल मीडिया और फोटो-वीडियो एडिटिंग एप बनाना होगा। इस चैलेंज के तहत अधिकतम 20 लाख रुपये तक का इनाम मिलेगा। इस चैलेंज का मंत्र है 'मेक इन इंडिया फॉर इंडिया एंड द वर्ल्ड'। सरकार को मिलीं 6,940 एंट्रीज इस चैलेंज के तहत सरकार को अभी तक कुल 6,940 एप्स की एंट्रीज मिली हैं जिनमें से 3,939 व्यक्तिगत और 3,001 किसी संस्था से जुड़े हैं। संचार, इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी और विधि एवं न्याय के कैबिनेट मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। ट्वीट के मुताबिक 6,940 एंट्रीज में से 1,140 एप्स बिजनेस के, 901 हेल्थ और वेलनेस के 1,062 ई-लर्निंग के, 1,155 सोशल नेटवर्किंग के, 326 गेम्स के, 662 ऑफिस और वर्क फ्रॉम होम, 237 न्यूज, 320 इंटरटेनमेंट और 1,135 अदर्स कैटेगरीज के हैं। पिछले सप्ताह बढ

सोना असली है या नकली, ये बताएगा मोबाइल ऐप, सरकार ने किया लॉन्च

केंद्रीय उपभोक्ता एवं खाद्य मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने सामान से जुड़ी कोई भी शिकायत, लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और हॉलमार्क की सत्यता की जांच के लिए BIS App लॉन्च किया है। इस ऐप की मदद से उपभोक्ता घर बैठे अपने गोल्ड की परख चेक सकते हैं। यह ऐप बताएगा कि आपको सोना कितना खरा है और कितना नहीं। इस ऐप के लॉन्च के साथ ही यह भी घोषणा की गई कि अगर किसी सामान या गोल्ड का हॉलमार्क नंबर या रजिस्ट्रेशन गलत पाया जाता है तो ग्राहक इस ऐप की जरिए तुरंत इसकी शिकायत भी कर सकता है।  BIS App ग्राहकों के लिए होगा बेहद उपयोगी BIS App को किसी भी सामान की सत्यता की प्रामणिकता को जांच करने के लिए लॉन्च किया गया है। ऐसे में यह ऐप यूजर्स के लिए बेहद ही उपयोगी साबित होगा और वह इसकी मदद से केवल हॉलमार्क वाले प्रोडक्ट की प्रामणिकता चेक कर सकेंगे। खास तौर पर गोल्ड की प्रामणिकता काफी महत्वपूर्ण है। क्योंकि सोना कितना खरा है या नहीं ये केवल ज्वैलर ही बता सकता है लेकिन केवल ज्वैलर पर भरोसा करने की बजाय अब आप BIS App की इस्तेमाल करके खुद ही अपने गोल्ड की परख चेक कर सकेंगे।   BIS App को रामविलास पासवान ने कहा कि BIS ने