Skip to main content

अब वर्क फ्रॉम होम में नहीं रहेगी चिंता, सस्ते में खरीदें ये शानदार लैपटॉप

                          

भारत में फैले कोरोना संक्रमण (Coronavirus Pandemic) से बचाव के लिए लोगों को घर से ही काम करने की सलाह दी गई है. ऐसे में कई लोगों के सामने कम्प्यूटर और लैपटॉप (Best buy Laptop Sale) की एक बड़ी समस्या है. बढ़ते संक्रमण को देखते हुए भारतीय कंपनिया पूरी तरह से ऑफिस खोलने के मूड में नहीं है. इसका मतलब अभी और कुछ समय तक लोगों को घर से ही काम करना पड़ेगा. आज हम आपके लिए कुछ ऐसे लैपटॉप की रेंज लेकर आए हैं जो आपके बजट में भी हो और बैटरी बैकअप के साथ स्टोरेज भी अच्छा हो. ताकि आप घर से आसानी से काम कर सकें.

यहां देखें हर रेंज के अपनी पसंद के लैपटॉप

Lenovo ideaPad S145



Lenovo लेकर आया है ideaPad S145 लैपटॉप जिसकी कीमत काफी कम है. 8वीं जेनरेशन के इंटेल कोर (intel core) i3 प्रोसेसर पर चलता है. इसमें 4जीबी रैम और 1 टीबी स्टोरेज क्षमता है. लैपटॉप का बैटरी बैकअप 5.5 घंटे है. अगर कीमत की बात की जाए तो यह 29,990 रुपये में ऑनलाइन और ऑफलाइन उपलब्ध है.

Asus VivoBook 15


Asus VivoBook 15 लैपटॉप में 7वीं जेनरेशन के इंटेल कोर (intel core) i3 प्रोसेसर पर चलता है. यह विंडोज 10 होम ऑपरेटिंग सिस्‍टम 15.6 इंच की स्क्रीन के साथ आता है. इसमें 4जीबी रैम मिलती है. इसकी कीमत 29,999 रुपये है लेकिन Flipkart India ASUS VivoBook 15 को स्पेशल ऑफर में 27,990 रुपये की कीमत में पेश कर रहा है.

Asus VivoBook 14
Asus VivoBook एक और किफायती लैपटॉप है. इसमें 14 इंच की फुल एचडी डिस्‍प्‍ले स्‍क्रीन और विंडोज 10 होम ऑपरेटिंग सिस्‍टम के साथ आता है. यह 7वीं जेनरेशन के इंटेल कोर i3 प्रोसेसर पर चलता है. इसकी कीमत 31,990 रुपये है.

Dell Vostro Laptop 3581
Dell का Vostro Laptop 3581 लैपटॉप 7वीं जेनरेशन के इंटेल कोर i3 प्रोसेसर पर चलता है. यह विंडोज 10 होम ऑपरेटिंग सिस्‍टम के साथ आता है. इंटेल एचडी ग्रैफिक्‍स से लैस इस लैपटॉप की स्‍क्रीन 15.6 इंच की है. इनमें से ज्यादातर लैपटॉप बिल्ट-इन हार्ड डिस्क ड्राइव के साथ 1TB, और 4GB रैम के साथ आते हैं.

HP Pavilion X360
HP का Pavilion X360 मॉडल बुनियादी कंप्यूटिंग कामों के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं. यह 14 इंच के एचडी डिस्‍प्‍ले के साथ आता है. यह 8वीं जेनरेशन के इंटेल कोर i3 प्रोसेसर पर चलता है. लैपटॉप में 4जीबी रैम और 256जीबी स्‍टोरेज है. इसकी शुरुआती कीमत 44,490 रुपये है.


Techno Anoop Blog पर सबसे पहले updates पढ़ने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. 

Comments

Popular posts from this blog

'नमस्ते' के साथ भारत में लॉन्च हुआ एपल का पहला ऑनलाइन स्टोर

Apple Online Store India: भारत में बढ़ते ऑनलाइन शॉपिंग के क्रेज को देखते हुए एपल ने अपने ऑनलाइन स्टोर को भारत में लॉन्च आखिरकार लॉन्च कर दिया है। एपल के ऑनलाइन स्टोर का डोमेन https://www.apple.com/in/shop है। अब आप एपल के प्रोडक्ट फ्लिपकार्ट, अमेजन की बजाय सीधे तौर पर एपल के स्टोर से ही खरीद सकते हैं। एपल के ऑनलाइन स्टोर पर आप अपने पुराने फोन को एक्सचेंज करके भी नया आईफोन ले सकते हैं, हालांकि एक्सचेंज के लिए कुछ पुराने फोन को ही लिस्ट किया गया है। मसलन यदि आपके पास पुराना iPhone XS Max है तो इसकी एक्सचेंज वैल्यू 35,000 रुपये तक मिलेगी, वहीं यदि आपके पास OnePlus 7 है तो यह रकम 15,655 रुपये हो जाएगी। एपल स्टोर से खरीदे गए सभी प्रोडक्ट की डिलीवरी 72 घंटों के अंदर होगी। एपल के इस स्टोर पर कंपनी के सभी प्रोडक्ट मिलेंगे। भारत में एपल के पहले ऑनलाइन स्टोर के बारे में कंपनी के सीईओ टिम कुक ने ट्वीट करके जानकारी दी थी। एपल के इस ऑनलाइन स्टोर से यूजर्स आईफोन, आईपैड, एपल वॉच, मैकबुक और एपल टीवी जैसे प्रोडक्ट खरीद सकेंगे। कंपनी के मुताबिक इस ऑनलाइन स्टोर में यूजर्स को दुनियाभर में मौजूद एपल स्टोर ...

Thomson ने तीन नई वॉशिंग मशीन भारत में की लॉन्च, बजट रेंज में है कीमत

इलेक्ट्रॉनिक कंपनी Thomson ने भारतीय बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए 6.5 किलोग्राम, 7.5 किलोग्राम और 10.5 किलोग्राम क्षमता वाली तीन नई वॉशिंग मशीन लॉन्च की हैं। इनमें पहली दो टॉप-लोड मॉडल है, जबकि तीसरी फ्रंट-लोड मॉडल है। खास बात यह है कि तीनों वॉशिंग मशीन को भारतीय यूजर्स के हिसाब से तैयार किया गया है और इन्हें 5-स्टार की रेटिंग मिली है। तो आइए जानते हैं Thomson की नई वॉशिंग मशीन की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से... Thomson की नई वॉशिंग मशीन की कीमत कंपनी ने नई वॉशिंग मशीन के 6.5 किलोग्राम वाले मॉडल की कीमत 11,499 रुपए और 7.5 किलोग्राम वाले मॉडल की कीमत 12,999 रुपए रखी है। वहीं, इसके 10.5 किलोग्राम वाले मॉडल की कीमत 22,999 रुपए है। ग्राहकों को तीनों वॉशिंग मशीन पर 2 साल की वारंटी के साथ इनकी मोटर पर 5 साल की वारंटी मिलेगी। वहीं, तीनों वॉशिंग मशीन की बिक्री 1 सितंबर से ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। Thomson की टॉप-लोड वाली वॉशिंग मशीन के फीचर्स Thomson की 6.5 किलोग्राम और 7.5 किलोग्राम क्षमता वाली वॉशिंग मशीन में सिक्स एक्शन Pulsator वॉश फीचर दिया गया है, जिस...