- Get link
- X
- Other Apps
SonyLIV एक न्यू अवतार में 18 जून को आएगा। इसमें न केवल तीन ऑरिजनल और एक्सक्लूसिव सीरीज होंगी, बल्कि और भी कई नए प्रोग्राम इसमें होंगे। Sony Pictures Networks India ने इसकी जानकारी खुद ऑफिशियल तौर पर दी है। इसमें Ranvir Shorey और Jimmy Shergill जैसे कई दिग्गज स्टारकास्ट है। देश में कोरोनावायरस के चलते अभी भी ज्यादातर लोग घर में हैं, ऐसे में इन ओटीटी एप्स का क्रेज लगातार बढ़ रहा है। हाल में बॉलीवुड फिल्म गुलाबो सिताबो भी ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर लॉन्च हुई थी।
SonyLIV Premium सब्सक्रिप्शन भी 18 जून के बाद महंगा हो सकता है। हालांकि अभी तक इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि आप अभी भी एनुअल SonyLIV सब्सक्रिप्शन 18 जून से पहले 499 रुपये में खरीद सकते हैं। नई सीरीज में योर ऑनर (Your Honor) है जिसमें Shergill लीड रोल में हैं।
Your Honor को Applause Entertainment ने प्रॉड्यूज किया है। SonyLIV एक बेहद पॉप्युलर स्ट्रीमिंग सर्विस है, जो यूजर्स के बीच काफी पॉप्युलर है। इसके अलावा इसमें लोगों को लेटेस्ट मूवी, टीवी शो, और नई सीरीज का अनलिमिटिड एक्सेस मिलता है। SonyLIV प्रीमियम का मंथली प्राइस 99 रुपये है, जो 499 रुपये तक सालाना का है। हालांकि अब नई सीरीज के बाद इसकी कीमत को आने वाले दिनों में बढ़ाई जा सकती है।

Comments
Post a Comment