Skip to main content

क्या StarMaker एक चीनी ऐप है, जिसे किया जा रहा है डिलीट? जानिए पूरी डिटेल



सीमा पर जारी विवाद के बीच भारत में चीनी प्रोडक्ट के बायकॉट की मुहिम सोशल मीडिया पर शुरू हो गई है। लोग एक के बाद एक कई चीनी एपलिकेशन्स जैसे TikTok, Likee को डिलीट कर रहे हैं। इसमें से काफी संख्या में लोग Starmaker को भी चीनी ऐप होने के शक में अपने मोबाइल से हटा रहे हैं। आपको बता दें कि भारत में बहुत से लोग starmaker ऐप का इस्तेमाल करते हैं। यह एक सिंगिंग karaoke ऐप है जिसमें आप गाना गाते हैं और दोस्त बनाने के लिए गाने रिकॉर्ड करते हैं। कई लोग यह भी सोच रहे हैं कि क्या karaoke ऐप एक चीनी ऐप है क्योंकि एपलिकेशन का उपयोग करने वाले बहुत सारे भारतीय हैं। 

क्या StarMaker एक चीनी ऐप है?

Starmaker एक अमेरिकी कंपनी है, जिसके सीईओ और  को-फाउंडर Jeff Daniel हैं। यह प्लेटफ़ॉर्म लोगों को अपना सिंगिंग टैलेंट दिखाने का मौका देता है। इस ऐप की कई सारे ब्रांड्स के साथ साझेदारी है जहां लोग अपने चहेते स्टार के साथ डुएट विडियो बना सकते हैं इसके अलावा कम्पनी में कई सारे अन्य ब्रांड जैसे American Idol, Philips Electronics, the San Francisco Giants, Adidas, The Gap, Pottery Barn के साथ भी साझेदारी है।

StarMaker एक चीनी ऐप है  ऐप को Everyone Happy Entertainment Ltd ने अधिग्रहित किया है, जो कि चीनी मोबाइल गेम्स लीडर बीजिंग Kunlun Tech से जुड़ाव रखता है। ऐप में मौजूद सभी गाने कॉपीराइट हैं। कई सारे भारतीय और अमेरिकी आर्टिस्ट अपने खुद के गाने को रिकॉर्ड करने के लिए इस ऐप का इस्तेमाल करते हैं।Google playstore पर इस ऐप को 5 करोड़ बार डाउनलोड किया जा चुका है। यह एक टॉप रेटेड ऐप है। भारत में मौजूदा वक़्त में दो सिंगिंग ऐप Starmaker और Smule काफी फेमस हैं यह दोनों अमेरिकी मोबाइल ऐप हैं।


Techno Anoop Blog पर सबसे पहले updates पढ़ने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें.

Comments

Popular posts from this blog

'नमस्ते' के साथ भारत में लॉन्च हुआ एपल का पहला ऑनलाइन स्टोर

Apple Online Store India: भारत में बढ़ते ऑनलाइन शॉपिंग के क्रेज को देखते हुए एपल ने अपने ऑनलाइन स्टोर को भारत में लॉन्च आखिरकार लॉन्च कर दिया है। एपल के ऑनलाइन स्टोर का डोमेन https://www.apple.com/in/shop है। अब आप एपल के प्रोडक्ट फ्लिपकार्ट, अमेजन की बजाय सीधे तौर पर एपल के स्टोर से ही खरीद सकते हैं। एपल के ऑनलाइन स्टोर पर आप अपने पुराने फोन को एक्सचेंज करके भी नया आईफोन ले सकते हैं, हालांकि एक्सचेंज के लिए कुछ पुराने फोन को ही लिस्ट किया गया है। मसलन यदि आपके पास पुराना iPhone XS Max है तो इसकी एक्सचेंज वैल्यू 35,000 रुपये तक मिलेगी, वहीं यदि आपके पास OnePlus 7 है तो यह रकम 15,655 रुपये हो जाएगी। एपल स्टोर से खरीदे गए सभी प्रोडक्ट की डिलीवरी 72 घंटों के अंदर होगी। एपल के इस स्टोर पर कंपनी के सभी प्रोडक्ट मिलेंगे। भारत में एपल के पहले ऑनलाइन स्टोर के बारे में कंपनी के सीईओ टिम कुक ने ट्वीट करके जानकारी दी थी। एपल के इस ऑनलाइन स्टोर से यूजर्स आईफोन, आईपैड, एपल वॉच, मैकबुक और एपल टीवी जैसे प्रोडक्ट खरीद सकेंगे। कंपनी के मुताबिक इस ऑनलाइन स्टोर में यूजर्स को दुनियाभर में मौजूद एपल स्टोर ...

Thomson ने तीन नई वॉशिंग मशीन भारत में की लॉन्च, बजट रेंज में है कीमत

इलेक्ट्रॉनिक कंपनी Thomson ने भारतीय बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए 6.5 किलोग्राम, 7.5 किलोग्राम और 10.5 किलोग्राम क्षमता वाली तीन नई वॉशिंग मशीन लॉन्च की हैं। इनमें पहली दो टॉप-लोड मॉडल है, जबकि तीसरी फ्रंट-लोड मॉडल है। खास बात यह है कि तीनों वॉशिंग मशीन को भारतीय यूजर्स के हिसाब से तैयार किया गया है और इन्हें 5-स्टार की रेटिंग मिली है। तो आइए जानते हैं Thomson की नई वॉशिंग मशीन की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से... Thomson की नई वॉशिंग मशीन की कीमत कंपनी ने नई वॉशिंग मशीन के 6.5 किलोग्राम वाले मॉडल की कीमत 11,499 रुपए और 7.5 किलोग्राम वाले मॉडल की कीमत 12,999 रुपए रखी है। वहीं, इसके 10.5 किलोग्राम वाले मॉडल की कीमत 22,999 रुपए है। ग्राहकों को तीनों वॉशिंग मशीन पर 2 साल की वारंटी के साथ इनकी मोटर पर 5 साल की वारंटी मिलेगी। वहीं, तीनों वॉशिंग मशीन की बिक्री 1 सितंबर से ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। Thomson की टॉप-लोड वाली वॉशिंग मशीन के फीचर्स Thomson की 6.5 किलोग्राम और 7.5 किलोग्राम क्षमता वाली वॉशिंग मशीन में सिक्स एक्शन Pulsator वॉश फीचर दिया गया है, जिस...