- Get link
- X
- Other Apps
नीदरलैंड्स की कंपनी ने पेश किया खास बॉक्स, खिलौने, सब्जी और लैपटॉप सबकुछ मिनटों में कर सकेंगे डिसइंफेक्ट
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए दुनियाभर के वैज्ञानिक हाथों को बार-बार सैनेटाइज (Sanitize) करने की सलाह दे रहे हैं. वहीं, बाहर से लौटकर आने पर वॉलेट, की-रिंग, कार या बाइक की चाभियां और यहां तक कि कपड़ों को भी तुरंत सैनेटाइज करने पर जोर दिया जा रहा है. सब्जियों और फलों के जरिये कोविड-19 (COVID-19) फैलने के भी कई मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, सब्जियों को साबुन से धोने के बाद इस्तेमाल करने पर स्वास्थ्य को नुकसान की आशंका भी बनी रहती है. साफ है कि कई चीजें ऐसी हैं, जिन्हें सैनेटाइज करना काफी जटिल और समय खपाऊ है. वहीं, कई चीजों को लिक्विड सैनेटाइजर (Liquid sanitizer) से डिसइंफेक्ट नहीं किया जा सकता है. इन सब समस्याओं से निपटने के लिए इलेक्ट्रॉनिक गुड्स निर्माता फिलिप्स (Philips) ने खास उपकरण पेश किया है.
कंपनी का दावा, 99.99 फीसदी वायरस हो जाएंगे खत्म
फिलिप्स के इस उपकरण की मदद से आप बच्चों के खिलौनों से लेकर सब्जी/फल, चाभी, वॉलेट, दूध/दही के पैकेट, पावर बैंक, मोबाइल और लैपटॉप तक सबकुछ मिनटों में आसानी से सैनेटाइज कर सकते हैं. फिलिप्स ने रोजमर्रा के इस्तेमाल में आने वाली तमाम चीजों को सैनेटाइज करने के लिए यूवी-सी बॉक्स (UC-V Box) पेश किया है. कंपनी का दावा है कि जिन चीजों को सामान्य सैनेटाइजर या साबुन (Soap) से साफ नहीं किया जा सकता है, उन्हें इस उपकरण में रखकर कुछ मिनटों में वायरस मुक्त (Virus Free) किया जा सकता है. कंपनी का दावा है कि इससे 99.99 फीसदी तक वायरस मर जाएंगे.
इन चीजों को सैनेटाइज करने लगेंगे महज 3 से 5 मिनट
कंपनी ने बताया कि इस बॉक्स में दूध का एक पैकेट, 2-3 सब्जियां, चाभी, की-रिंग, घड़ी, चश्मा, छोटे खिलौने, कंघी को सैनेटाइज करने में 2 मिनट लगेंगे. इसके अलावा दूध के दो पैकेट, बैंगन, गोभी, कद्दू जैसी मझोले आकार की सब्जियां/फल, मोबाइल फोन, पावर बैाक, रिमोट, पानी की बोतल, सैलून में इस्तेमाल होने वाले छोटे उपकरण और वॉलेट को सैनेटाइज करने में महज 3 मिनट लगेंगे. यूवी-सी बॉक्स में दूध के 3 पैकेट एकसाथ सैनेटाइज करने में 5 मिनट लगेंगे. वहीं, 5-6 छोटे आकार की सब्जियां/फल, आईपैड/टैबलेट, मध्यम आकार के खिलौने और सैलून में इस्तेमाल होने वाले उपकरणों को सैनेटाइज करने में 5 मिनट लगेंगे.
7,990 से 11,990 रुपये है यूवी-सी बॉक्स की कीमत
बड़े उपकरणों और सब्जियों को वायरस मुक्त करने के लिए यूवी-सी बॉक्स में करीब 8 मिनट के लिए छोड़ना होगा. मध्यम आकार की 8-10 सब्जियों/फल, दूयध के 4 पैकेट, हैंड बैग, लैपटॉप और सैलून के बड़े उपकरणों को सैनेटाइज करने में 8 मिनट लगेंगे. इस बॉक्स में यूवी लाइट वाले लो प्रेशर लैंप्स का इस्तेमाल किया गया है. इसमें डिसइंफेक्ट किए गए प्रोडक्ट्स की क्वालिटी पर कोई असर नहीं पड़ेगा. फिलिप्स यूवी-सी की खरीद पर 1 साल की ऑनसाइट वारंटी दे रही है. हालांकि, बॉक्स में लगे यूवी-सी लैंप्स पर कोई वारंटी नहीं दी जा रही है. अगर पावर ऑन है और आप बॉक्स का डोर खोलते हैं तो इसमें ऑटो कट हो जाएगा. इससे यूजर यूवी रेज के एक्सपोजर से होने वाले नुकसान नहीं होंगे. ये बॉक्स तीन साइज में उपलब्ध है. इनकी कीमत 7,990 रुपये, 9,990 रुपये और 11,990 रुपये रखी गई है.
Techno Anoop Blog पर सबसे पहले updates पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें.

Comments
Post a Comment