- Get link
- X
- Other Apps
इलेक्ट्रॉनिक्स और स्मार्टफोन ब्रांड सैमसंग ने भारत में अल्ट्रा हाई डेफिनिशन बिजनेस टेलीविजन की नई रेंज लॉन्च की है। नई टीवी रेंज रेस्त्रां, रिटेल स्टोर्स, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, सैलून आदि जैसे उपभोक्ताओं को ध्यान में रखकर तैयार की गई है।
बिजनेस टीवी की नई रेंज इनोवेटिव एप्लीकेशंस, डायनामिक कंटेंट और विजुअल एक्सपीरिएंस के माध्यम से यूजर अनुभव को पुर्नपरिभाषित करने में लघु एवं मध्यम उद्यमों की मदद करेगी। सैमसंग बिजनेस टीवी एक दिन में 16 घंटे तक लगातार चलने में सक्षम हैं। इसमें ऑटोमैटिकली ऑपरेट के लिए एक ऑन/ऑफ टाइमर भी है।
ये भी पढ़ें: कोरोना से है बचना, तो अपने मोबाइल को इन सैनिटाइजर बॉक्स से करें साफ इस टीवी में कस्टोमाइजेबल फ्री टेमप्लेट्स के अतिरिक्त, सैमसंग बिजनेस टीवी एप कंटेंट को दूर से मैनेज करने की सुविधा भी देता है। यह एप टीवी के इंस्टॉलेशन में भी मदद करता है। बिजनेस टीवी एप को डाउनलोड करने के बाद, यूजर के डिवाइसेस अपने आप ही टीवी के साथ कनेक्ट हो जाते हैं।
सैमसंग बिजनेस टीवी सीरीज 43-इंच, 50-इंच, 55-इंच और 70-इंच वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इनकी कीमतें 75,000 रुपये से 175,000 रुपये के बीच हैं। इस बिजनेस टीवी के साथ तीन साल की वारंटी मिल र

Comments
Post a Comment