Skip to main content

Dell ने लॉन्च किए एक से बढ़कर एक गेमिंग लैपटॉप, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन



Dell Technologies और उसकी सब्सिडियरी Alienware ने गुरुवार को भारत में 2020 के लेटेस्ट 4 गेमिंग लैपटॉप लॉन्च किए हैं। Alienware M15 लैपटॉप की कीमत 1,99,990 रुपए है। वहीं Dell G5 15 SE लैपटॉप 74,990 रुपए में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा, जबकि Dell G3 15 लैपटॉप की शुरुआती कीमत 73,990 रुपए है।

Alienware m15 R3 लैपटॉप में Cryo Tech थर्मल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जो नई वेपर चैंबर कूलिंग से लैस होगी। Dell G5 15 SE लैपटॉप को पहली बार CES 2020 में पेश किया गया था। यह Dell की G सीरीज पोर्टफोलियो का लेटेस्ट लैपटॉप है। यह Dell G सीरीज का पहला लैपटॉप है, जिसमें AMD Ryzen 4000 H सीरीज मोबाइल प्रोसेसर (8 कोर, 16 थ्रेड) का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा इसमें AMD Radeon RX 5600 GPU का इस्तेमाल किया गया है, जो डेस्कटॉप को काफी बेहतरीन परफॉर्मेंस देगा।

Dell G5 15 लैपटॉप 10th जेनेरेशन इंटेल कोर i7 प्रोसेसर के साथ आएगा। इसमें फीचर बड़े कूलिंग वेंट दिए गए है और यह ड्यूल फैन कूलिंग टेक्नोलॉजी के साथ आएगा, जो गेमिंग के वक्त की जनरेट होने वाली हीट को बाहर निकाल में मदद करेगा। कंपनी के मुताबिक Dell G5 को खासतौर पर गेमर को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। इमसें परफॉर्में के तौ पर 165Ti ग्रॉफिक्स का इस्तेमाल किया गया है। Dell G315 csx 10th जेनेरेशन इंटेल कोर i7 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, जो दो ग्राफिक्स NVIDIA GeForce GTX 1650 और NVIDIA GeForce GTX 1650 ग्राफिक्स के साथ आएगा।

Dell Technologies इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट मैनेजिंग डायरेक्टर (कंज्यूमर एंड स्मॉल बिजनेस) ने कहा कि अगर आप नए पीसी गेमर हैं और मोबाइल से पीसी की तरफ शिफ्ट हो रहे हैं, तो Dell G सीरीज पोर्टफोलियो में आपके लिए काफी कुछ हो सकता है।


Techno Anoop Blog पर सबसे पहले updates पढ़ने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें.

Comments

Popular posts from this blog

'नमस्ते' के साथ भारत में लॉन्च हुआ एपल का पहला ऑनलाइन स्टोर

Apple Online Store India: भारत में बढ़ते ऑनलाइन शॉपिंग के क्रेज को देखते हुए एपल ने अपने ऑनलाइन स्टोर को भारत में लॉन्च आखिरकार लॉन्च कर दिया है। एपल के ऑनलाइन स्टोर का डोमेन https://www.apple.com/in/shop है। अब आप एपल के प्रोडक्ट फ्लिपकार्ट, अमेजन की बजाय सीधे तौर पर एपल के स्टोर से ही खरीद सकते हैं। एपल के ऑनलाइन स्टोर पर आप अपने पुराने फोन को एक्सचेंज करके भी नया आईफोन ले सकते हैं, हालांकि एक्सचेंज के लिए कुछ पुराने फोन को ही लिस्ट किया गया है। मसलन यदि आपके पास पुराना iPhone XS Max है तो इसकी एक्सचेंज वैल्यू 35,000 रुपये तक मिलेगी, वहीं यदि आपके पास OnePlus 7 है तो यह रकम 15,655 रुपये हो जाएगी। एपल स्टोर से खरीदे गए सभी प्रोडक्ट की डिलीवरी 72 घंटों के अंदर होगी। एपल के इस स्टोर पर कंपनी के सभी प्रोडक्ट मिलेंगे। भारत में एपल के पहले ऑनलाइन स्टोर के बारे में कंपनी के सीईओ टिम कुक ने ट्वीट करके जानकारी दी थी। एपल के इस ऑनलाइन स्टोर से यूजर्स आईफोन, आईपैड, एपल वॉच, मैकबुक और एपल टीवी जैसे प्रोडक्ट खरीद सकेंगे। कंपनी के मुताबिक इस ऑनलाइन स्टोर में यूजर्स को दुनियाभर में मौजूद एपल स्टोर ...

Thomson ने तीन नई वॉशिंग मशीन भारत में की लॉन्च, बजट रेंज में है कीमत

इलेक्ट्रॉनिक कंपनी Thomson ने भारतीय बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए 6.5 किलोग्राम, 7.5 किलोग्राम और 10.5 किलोग्राम क्षमता वाली तीन नई वॉशिंग मशीन लॉन्च की हैं। इनमें पहली दो टॉप-लोड मॉडल है, जबकि तीसरी फ्रंट-लोड मॉडल है। खास बात यह है कि तीनों वॉशिंग मशीन को भारतीय यूजर्स के हिसाब से तैयार किया गया है और इन्हें 5-स्टार की रेटिंग मिली है। तो आइए जानते हैं Thomson की नई वॉशिंग मशीन की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से... Thomson की नई वॉशिंग मशीन की कीमत कंपनी ने नई वॉशिंग मशीन के 6.5 किलोग्राम वाले मॉडल की कीमत 11,499 रुपए और 7.5 किलोग्राम वाले मॉडल की कीमत 12,999 रुपए रखी है। वहीं, इसके 10.5 किलोग्राम वाले मॉडल की कीमत 22,999 रुपए है। ग्राहकों को तीनों वॉशिंग मशीन पर 2 साल की वारंटी के साथ इनकी मोटर पर 5 साल की वारंटी मिलेगी। वहीं, तीनों वॉशिंग मशीन की बिक्री 1 सितंबर से ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। Thomson की टॉप-लोड वाली वॉशिंग मशीन के फीचर्स Thomson की 6.5 किलोग्राम और 7.5 किलोग्राम क्षमता वाली वॉशिंग मशीन में सिक्स एक्शन Pulsator वॉश फीचर दिया गया है, जिस...