Skip to main content

Sony PlayStation 5 पेज Flipkart और Amazon India पर हुआ लाइव



Sony ने आखिरकार PlayStation 5 कंसोल की झलक दिखा दी है। एक तरफ जहां कोरोनावायरस के चलते दूसरी टेक कंपनियां अपने टेक इवेंट्स और लॉन्च को पोस्टपोन कर रही हैं, वहीं सोनी और माइक्रोसॉफ्ट अपने वादा निभा रही हैं। वे अपनी अगली पीढ़ी के कंसोल को ’हॉलिडे 2020’ पर जारी करना चाहते हैं, जैसा कि उन्होंने वादा किया था। रिपोर्ट के मुताबिक Sony PlayStation 5 को शुरुआत में सीमित संख्या में अवेलेबल करवाया जा सकता है।

Sony PlayStation 5 प्रमोशन पेज Flipkart और Amazon India पर लाइव हो गया है। यह पेज नोटिफाई बटन के साथ आता है, जहां कई डिटेल्स अवेलेबल हैं। इसके अलावा अन्य विवरण भी पेज पर शेयर किए गए हैं जिसमें PS5 एक्सेसरीज और गेम्स शामिल हैं जो भारत आएंगे।

PlayStation 5 accessories for India

– Pulse 3D Wireless Headset Also Read

– Media Remote

– DualSense Charging Station

– HD Camera

PS5 games for India

– Spider-Man: Miles Morales

– Horizon Forbidden West

– Gran Turismo 7

– Demon’s Souls

– Ratchet and Clank: Rift Apart

– Sackboy A Big Adventure

– Destruction AllStars

– Returnal

हालांकि PS5 के लिए प्री-ऑर्डर कब शुरू किए जाएंगे, इस बारे में सोनी  ने पुख्ता तौर पर कोई जानकारी नहीं दी है। इसके अलावा PS5 कंसोल के प्राइस के बारे में भी कुछ नहीं बताया गया है। कुछ लीक्स रिपोोर्ट के मुताबिक सोनी का अपकमिंग कंसोल ज्यादा महंगा हो सकता है। लीक रिपोर्ट में कहा गया है कि इसके प्राइस $699 से 499 तक रह सकते हैं।

भारतीय रुपये में यह कीमत करीब 53,000 रुपये होते हैं। ऐसे में भारत के हिसाब से भी इसकी कीमत काफी ज्यादा हो सकती है।हालांकि PS5 महंगा होगा, लेकिन इसकी कीमत 50 हजार रुपये से अधिक होगी, ऐसा संभव नहीं दिखता है। इसलिए हमें इसकी एक्चुअल प्राइसिंग के लिए इसके लॉन्च होने का इंतजार करना होगा।


Techno Anoop Blog पर सबसे पहले updates पढ़ने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें.

Comments

Popular posts from this blog

'नमस्ते' के साथ भारत में लॉन्च हुआ एपल का पहला ऑनलाइन स्टोर

Apple Online Store India: भारत में बढ़ते ऑनलाइन शॉपिंग के क्रेज को देखते हुए एपल ने अपने ऑनलाइन स्टोर को भारत में लॉन्च आखिरकार लॉन्च कर दिया है। एपल के ऑनलाइन स्टोर का डोमेन https://www.apple.com/in/shop है। अब आप एपल के प्रोडक्ट फ्लिपकार्ट, अमेजन की बजाय सीधे तौर पर एपल के स्टोर से ही खरीद सकते हैं। एपल के ऑनलाइन स्टोर पर आप अपने पुराने फोन को एक्सचेंज करके भी नया आईफोन ले सकते हैं, हालांकि एक्सचेंज के लिए कुछ पुराने फोन को ही लिस्ट किया गया है। मसलन यदि आपके पास पुराना iPhone XS Max है तो इसकी एक्सचेंज वैल्यू 35,000 रुपये तक मिलेगी, वहीं यदि आपके पास OnePlus 7 है तो यह रकम 15,655 रुपये हो जाएगी। एपल स्टोर से खरीदे गए सभी प्रोडक्ट की डिलीवरी 72 घंटों के अंदर होगी। एपल के इस स्टोर पर कंपनी के सभी प्रोडक्ट मिलेंगे। भारत में एपल के पहले ऑनलाइन स्टोर के बारे में कंपनी के सीईओ टिम कुक ने ट्वीट करके जानकारी दी थी। एपल के इस ऑनलाइन स्टोर से यूजर्स आईफोन, आईपैड, एपल वॉच, मैकबुक और एपल टीवी जैसे प्रोडक्ट खरीद सकेंगे। कंपनी के मुताबिक इस ऑनलाइन स्टोर में यूजर्स को दुनियाभर में मौजूद एपल स्टोर ...

Thomson ने तीन नई वॉशिंग मशीन भारत में की लॉन्च, बजट रेंज में है कीमत

इलेक्ट्रॉनिक कंपनी Thomson ने भारतीय बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए 6.5 किलोग्राम, 7.5 किलोग्राम और 10.5 किलोग्राम क्षमता वाली तीन नई वॉशिंग मशीन लॉन्च की हैं। इनमें पहली दो टॉप-लोड मॉडल है, जबकि तीसरी फ्रंट-लोड मॉडल है। खास बात यह है कि तीनों वॉशिंग मशीन को भारतीय यूजर्स के हिसाब से तैयार किया गया है और इन्हें 5-स्टार की रेटिंग मिली है। तो आइए जानते हैं Thomson की नई वॉशिंग मशीन की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से... Thomson की नई वॉशिंग मशीन की कीमत कंपनी ने नई वॉशिंग मशीन के 6.5 किलोग्राम वाले मॉडल की कीमत 11,499 रुपए और 7.5 किलोग्राम वाले मॉडल की कीमत 12,999 रुपए रखी है। वहीं, इसके 10.5 किलोग्राम वाले मॉडल की कीमत 22,999 रुपए है। ग्राहकों को तीनों वॉशिंग मशीन पर 2 साल की वारंटी के साथ इनकी मोटर पर 5 साल की वारंटी मिलेगी। वहीं, तीनों वॉशिंग मशीन की बिक्री 1 सितंबर से ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। Thomson की टॉप-लोड वाली वॉशिंग मशीन के फीचर्स Thomson की 6.5 किलोग्राम और 7.5 किलोग्राम क्षमता वाली वॉशिंग मशीन में सिक्स एक्शन Pulsator वॉश फीचर दिया गया है, जिस...