- Get link
- X
- Other Apps
Sony ने आखिरकार PlayStation 5 कंसोल की झलक दिखा दी है। एक तरफ जहां कोरोनावायरस के चलते दूसरी टेक कंपनियां अपने टेक इवेंट्स और लॉन्च को पोस्टपोन कर रही हैं, वहीं सोनी और माइक्रोसॉफ्ट अपने वादा निभा रही हैं। वे अपनी अगली पीढ़ी के कंसोल को ’हॉलिडे 2020’ पर जारी करना चाहते हैं, जैसा कि उन्होंने वादा किया था। रिपोर्ट के मुताबिक Sony PlayStation 5 को शुरुआत में सीमित संख्या में अवेलेबल करवाया जा सकता है।
Sony PlayStation 5 प्रमोशन पेज Flipkart और Amazon India पर लाइव हो गया है। यह पेज नोटिफाई बटन के साथ आता है, जहां कई डिटेल्स अवेलेबल हैं। इसके अलावा अन्य विवरण भी पेज पर शेयर किए गए हैं जिसमें PS5 एक्सेसरीज और गेम्स शामिल हैं जो भारत आएंगे।
PlayStation 5 accessories for India
– Pulse 3D Wireless Headset Also Read
– Media Remote
– DualSense Charging Station
– HD Camera
PS5 games for India
– Spider-Man: Miles Morales
– Horizon Forbidden West
– Gran Turismo 7
– Demon’s Souls
– Ratchet and Clank: Rift Apart
– Sackboy A Big Adventure
– Destruction AllStars
– Returnal
हालांकि PS5 के लिए प्री-ऑर्डर कब शुरू किए जाएंगे, इस बारे में सोनी ने पुख्ता तौर पर कोई जानकारी नहीं दी है। इसके अलावा PS5 कंसोल के प्राइस के बारे में भी कुछ नहीं बताया गया है। कुछ लीक्स रिपोोर्ट के मुताबिक सोनी का अपकमिंग कंसोल ज्यादा महंगा हो सकता है। लीक रिपोर्ट में कहा गया है कि इसके प्राइस $699 से 499 तक रह सकते हैं।
भारतीय रुपये में यह कीमत करीब 53,000 रुपये होते हैं। ऐसे में भारत के हिसाब से भी इसकी कीमत काफी ज्यादा हो सकती है।हालांकि PS5 महंगा होगा, लेकिन इसकी कीमत 50 हजार रुपये से अधिक होगी, ऐसा संभव नहीं दिखता है। इसलिए हमें इसकी एक्चुअल प्राइसिंग के लिए इसके लॉन्च होने का इंतजार करना होगा।
Techno Anoop Blog पर सबसे पहले updates पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें.

Comments
Post a Comment