- Get link
- X
- Other Apps
माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) ने हाल ही में विंडोज 10 (Windows 10) में आए कुछ बग को फिक्स किया था। वहीं, अब विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम में दोबारा बग पाया गया है, जिसकी वजह से यूजर्स अपने लैपटॉप और कंप्यूटर में इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। आपको बता दें कि इस बग की जानकारी विंडोज लेटेस्ट की रिपोर्ट से मिली है।
दिख रहा है 'नो इंटरनेट एक्सेस' का साइन
विंडोज लेटेस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम में बग पाया गया है। यूजर्स लैपटॉप और राउटर को रीसेट करने के बाद भी इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। इसके साथ ही टूल-बार में 'नो इंटरनेट एक्सेस' का साइन दिख रहा है। इसके अलावा विंडोज 10 में Cortana, Microsoft’s Feedback hub, Microsoft Store और Spotify जैसे एप भी काम नहीं कर रहे हैं।
माइक्रोसॉफ्ट ने की पुष्टि
रिपोर्ट के अनुसार, माइक्रोसॉफ्ट ने नेटवर्क कनेक्टिविटी स्टेटस इंडिकेटर (NCSI) में बग होने की पुष्टि की है। इस ही कारण यूजर्स को लैपटॉप और कंप्यूटर में 'नो इंटरनेट एक्सेस' का साइन दिख रहा है। वहीं, इस बग की जांच की जा रही है और जल्द ही यूजर्स के लिए अपडेट जारी किया जाएगा।

Comments
Post a Comment