- Get link
- X
- Other Apps
Infinix को लेकर पिछले महीने ही खबर सामने आई थी कि कंपनी अपनी ‘हॉट सीरीज़’ के नए स्मार्टफोन पर काम कर रही है जिसे Infinix Hot 10 Lite नाम के साथ लॉन्च किया जाएगा। यह फोन गूगल प्ले कंसोल पर लिस्ट हुआ था जहां फोन की कई अहम स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हुआ था। वहीं अब इसी सीरीज़ का एक और स्मार्टफोन Infinix Hot 10 भी गूगल की इसी सर्टिफिकेशन्स साइट पर स्पेसिफिकेशन्स समेत सामने आया है। इस नई लिस्टिंग से साफ हो गया है कि इनफिनिक्स जल्द ही अपनी हॉट 10 सीरीज़ को लॉन्च करने वाली है।
Infinix Hot 10 को गूगल प्ले कंसोल पर लिस्ट किया गया है जहां फोन का मॉडल नंबर Infinix X682C बताया गया है। इस मॉडल नंबर के साथ ही वेबसाइट पर साफ शब्दों में ‘हॉट 10’ भी लिखा गया है जिससे फोन के वास्तविक नाम की पुष्टि हुई है। यहां आपको बताते चलें कि जुलाई में लिस्ट हुए इनफिनिक्स हॉट 10 लाइट का मॉडल नंबर X657B था और उस लिस्टिंग में भी फोन के वास्तविक नाम का खुलासा किया गया था। हॉट 10 की लिस्टिंग में भी फोन की फोटो भी यूज़ की गई है जिससे लुक व डिजाईन की डिटेल सामने आई है।
Infinix Hot 10
इनफिनिक्स हॉट 10 की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो गूगल प्ले कंसोल पर इस फोन को पंच-होल पर बना दिखाया गया है। यह होल स्क्रीन के उपरी बाईं ओर स्थित है। फोन डिसप्ले के चारों किनारें नैरो बेजल्स वाले है। लिस्टिंग में स्क्रीन साईज़ की जानकारी तो नहीं मिली है लेकिन यह जरूर साफ किया गया है कि फोन में 720 x 1640 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली एचडी+ डिसप्ले दी जाएगी जो 320DPI सपोर्ट करेगी।

लिस्टिंग में Infinix Hot 10 को एंडरॉयड 10 ओएस से लैस बताया गया है जिसके साथ आक्टाकोर प्रोसेसर और मीडियाटेक का हीलियो जी70 चिपसेट दिए जाने की बात कही गई है। इसके साथ ही फोन में ग्राफिक्स के लिए माली जी52 जीपीयू दिखाया गया है। गूगल प्ले कंसोल पर यह इनफिनिक्स फोन 4 जीबी रैम मैमोरी के साथ लिस्ट हुआ है। बता दें कि टीयूवी लिस्टिंग में Infinix Hot 10 में 5,100एमएएच की बैटरी दिए जाने का खुलासा हुआ है।
Infinix Hot 10 Lite
इनफिनिक्स हॉट 10 लाइट की बात करें को गूगल प्ले कंसोल पर इस फोन को वॉटरड्रॉप नॉच पर बना दिखाया गया था। मौजूद फोटो में डिसप्ले के दोनों साईड किनारें जहां बेजल लेस नज़र आ रहे हैं वहीं उपर और नीचे की ओर चौड़ा बॉडी पार्ट मौजूद है। Infinix Hot 10 Lite के दाएं पैनल पर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन नज़र आ रहा है। इस लिस्टिंग में फोन में 1600 × 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली यानि एचडी+ डिसप्ले दिए जाने की बात कही गई है।
लिस्टिंग में स्क्रीन साईज़ की जानकारी तो सामने नहीं आई है लेकिन यह जरूर साफ हो गया है कि Infinix Hot 10 Lite 320डीपीई पिक्सल डेनसिटी सपोर्ट करेगा। गूगल प्ले कंसोल पर इस फोन को 2 जीबी रैम मैमारी से लैस दिखाया गया था। यह फोन भी एंडरॉयड 10 आधारित है जिसमें प्रोसेसिंग के लिए मीडियाटेक हीलियो ए20 चिपसेट दिए जाने की खुलासा हुआ है। इसके अलावा ग्राफिक्स के लिए फोन में पावरवीआर जीई8300 जीपीई दिए जाने की बात सामने आई है।Techno Anoop Blog पर सबसे पहले updates पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें.

Comments
Post a Comment