Skip to main content

Mirzapur Season 2: खत्म हुआ इंतज़ार, इस दिन Amazon Prime Video पर रिलीज़ होगी 'मिर्जापुर 2'


Mirzapur season 2 अमेज़न प्राइम वीडियो की बहु प्रतिक्षित वेब सीरीज़ है, जिसका इंतज़ार फैन्स पिछले 2 साल से कर रहे थे। आज आखिरकार इस लोकप्रिय क्राइम वेब सीरीज़ की रिलीज़ तारीख का खुलासा कर दिया गया है। यह सीरीज़ 23 अक्टूबर को OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ की जाएगी। Amazon Prime Video ने सीरीज़ रिलीज़ का खुलासा एक टीज़र वीडियो के जरिए किया है। बता दें, मिर्जापुर एक क्राइम वेब सीरीज़ है, जिसकी कहानी उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर पर आधारित है। वेब सीरीज़ का पहला हिस्सा साल 2018 में रिलीज़ किया गया था, अब लगभग दो साल के इंतज़ार के बाद इस दूसरा सीज़न रिलीज़ किया जाएगा।

Mirzapur 2 की कहानी बिल्कुल वहीं से शुरू होगी, जहां खत्म हुई थी। Amazon Prime Video द्वारा साझा किए टीज़र में आप पहले सीज़न की कुछ झलक देख सकते हैं, जिसमें शो के कुछ किरदारों की हत्या हो जाती है। जिन दर्शकों ने पहला सीज़न देखा है, वो अच्छी तरह से वाकिफ होंगे कि यह सीन किस वक्त का है। हालांकि, इसके बाद पहला सीज़न खत्म हो जाता है और फिर शुरू होती है सीज़न 2 के आगमन की घोषणा। टीज़र के बैकग्राउंड में आप गुड्डू पंडित (अली फज़ल) की आवाज़ सुनेंगे, तो अपने भाई बबलू (विक्रांत मैसी) और पत्नी स्वीटी (श्रिया पिलगांवकर) की मौत का बदला लेने की कसम खा रहा है टीज़र के अंत में बंदूक की गोलियों के 2 लिखा दिखता है जो सीज़न 2 का इशारा है। यहां देखिए टीज़र वीडियो-

दूसरे सीज़न में आपको पुराने चेहरों के साथ कुछ नए चेहरे भी देखने को मिलेंगे। अली फज़ल के साथ, पंकज त्रिपाठी कालिन भैया और दिव्येंदु मुन्ना त्रिपाठी के रूप में नज़र आएंगे। नए सीजन में श्वेता त्रिपाठी, रसिका दुगल, हर्षिता गौड़, अमित सियाल, अंजुम शर्मा, शीबा चड्ढा, मनु ऋषि, और राजेश तैलंग जैसे स्टार्स भी मौजूद होंगे। नए चेहरों में आपको विजय वर्मा, प्रियांशु पेन्युली और ईशा तलवार जैसे स्टार्स दिखेंगे।

पुनीत कृष्णा द्वारा बनाए गए शो के दूसरे सीज़न को गुरमीत सिंह और मिहिर देसाई द्वारा डायरेक्ट किया गया है, Excel Entertainment के रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर शो के एग्जिक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं।

आपको बता दें, अमेज़न प्राइम साल 2020 में हर महीने एक नई भारतीय सीरीज़ रिलीज़ कर रहा है। अब तक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 9 सीरीज़ रिलीज़ कर दी गई हैं। जनवरी में कबीर खान की Forgotten Army रिलीज़ की थी। इसके बाद फरवरी में कॉमेडियन अनिर्बान दासगुप्ता की ब्लैक कॉमेडी Afsos रिलीज़ की गई। मार्च में कॉमेडी-ड्रामा Pushpavalli का दूसरा सीज़न रिलीज़ किया गया था। अप्रैल में Panchayat और Four More Shots Please! का दूसरा सीज़न रिलीज़ किया गया। वहीं मई में अनुष्का शर्मा की Paatal Lok रिलीज़ हुई। जून में रिलीज़ हुई Rasbhari सातवीं सीरीज़ थी। वहीं, अभिषेक बच्चन और अमित साध की 'Breathe: Into the Shadows' जुलाई में रिलीज़ की गई थी। वहीं, अगस्त में Bandish Bandits को रिलीज किया गया था।


 

Comments

Popular posts from this blog

'नमस्ते' के साथ भारत में लॉन्च हुआ एपल का पहला ऑनलाइन स्टोर

Apple Online Store India: भारत में बढ़ते ऑनलाइन शॉपिंग के क्रेज को देखते हुए एपल ने अपने ऑनलाइन स्टोर को भारत में लॉन्च आखिरकार लॉन्च कर दिया है। एपल के ऑनलाइन स्टोर का डोमेन https://www.apple.com/in/shop है। अब आप एपल के प्रोडक्ट फ्लिपकार्ट, अमेजन की बजाय सीधे तौर पर एपल के स्टोर से ही खरीद सकते हैं। एपल के ऑनलाइन स्टोर पर आप अपने पुराने फोन को एक्सचेंज करके भी नया आईफोन ले सकते हैं, हालांकि एक्सचेंज के लिए कुछ पुराने फोन को ही लिस्ट किया गया है। मसलन यदि आपके पास पुराना iPhone XS Max है तो इसकी एक्सचेंज वैल्यू 35,000 रुपये तक मिलेगी, वहीं यदि आपके पास OnePlus 7 है तो यह रकम 15,655 रुपये हो जाएगी। एपल स्टोर से खरीदे गए सभी प्रोडक्ट की डिलीवरी 72 घंटों के अंदर होगी। एपल के इस स्टोर पर कंपनी के सभी प्रोडक्ट मिलेंगे। भारत में एपल के पहले ऑनलाइन स्टोर के बारे में कंपनी के सीईओ टिम कुक ने ट्वीट करके जानकारी दी थी। एपल के इस ऑनलाइन स्टोर से यूजर्स आईफोन, आईपैड, एपल वॉच, मैकबुक और एपल टीवी जैसे प्रोडक्ट खरीद सकेंगे। कंपनी के मुताबिक इस ऑनलाइन स्टोर में यूजर्स को दुनियाभर में मौजूद एपल स्टोर ...

Thomson ने तीन नई वॉशिंग मशीन भारत में की लॉन्च, बजट रेंज में है कीमत

इलेक्ट्रॉनिक कंपनी Thomson ने भारतीय बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए 6.5 किलोग्राम, 7.5 किलोग्राम और 10.5 किलोग्राम क्षमता वाली तीन नई वॉशिंग मशीन लॉन्च की हैं। इनमें पहली दो टॉप-लोड मॉडल है, जबकि तीसरी फ्रंट-लोड मॉडल है। खास बात यह है कि तीनों वॉशिंग मशीन को भारतीय यूजर्स के हिसाब से तैयार किया गया है और इन्हें 5-स्टार की रेटिंग मिली है। तो आइए जानते हैं Thomson की नई वॉशिंग मशीन की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से... Thomson की नई वॉशिंग मशीन की कीमत कंपनी ने नई वॉशिंग मशीन के 6.5 किलोग्राम वाले मॉडल की कीमत 11,499 रुपए और 7.5 किलोग्राम वाले मॉडल की कीमत 12,999 रुपए रखी है। वहीं, इसके 10.5 किलोग्राम वाले मॉडल की कीमत 22,999 रुपए है। ग्राहकों को तीनों वॉशिंग मशीन पर 2 साल की वारंटी के साथ इनकी मोटर पर 5 साल की वारंटी मिलेगी। वहीं, तीनों वॉशिंग मशीन की बिक्री 1 सितंबर से ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। Thomson की टॉप-लोड वाली वॉशिंग मशीन के फीचर्स Thomson की 6.5 किलोग्राम और 7.5 किलोग्राम क्षमता वाली वॉशिंग मशीन में सिक्स एक्शन Pulsator वॉश फीचर दिया गया है, जिस...