Skip to main content

Paytm Mall Freedom Sale: सैमसंग, वनप्लस समेत कई फोन पर पाएं 5 हज़ार का कैशबैक


74वें Independence Days के मौके पर पेटिएम मॉल ने फ्रीडम सेल (Paytm Mall Freedom Sale) की घोषणा की है. पेटिएम Freedom sale 11 अगस्त से शुरू हुई और इसका आखिरी दिन 17 अगस्त को है. सेल में 200 ब्रैंड के सामान पर 80% तक की छूट दी जा रही है. ऑफर मिलने वाली कैटेगरी में स्मार्टफोन्स, होम, किचन, इलेक्ट्रॉनिक्स समेत कई सामान है. सेल में सैमसंग, शियोमी, ओप्पो, वीवो, वनप्लस और रियलमी के स्मार्टफोन को अच्छी डील में घर लाया जा सकता है. आइए जानते हैं फोन पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में...

Mi Mix 2 (6GB 128GB) पर 53% की छूट दी जा रही है, साथ ही इसपर पेटिएम कैशबैक ऑफर भी मिल रहा है, जिसके तहत फोन को 5 हज़ार रुपये सस्ते में खरीदा जा सकता है. ये फोन 5.99 के फुल HD+ डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका अस्पेक्ट रेशियो 18:9 है. फोन 12 मेगापिक्सल के रियर कैमरे और 5 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे के साथ आता है. पावर के लिए इसमें 3300 mAh की बैटरी है.

Redmi 8A Dual 2GB 32GB पर 10% का डिस्काउंट दिया जा रहा है. साथ ही पेटिएम कैशबैक ऑफर से इसपर 5,000 रुपये का कैशबैक ऑफर भी मिल रहा है. फोन में 6.22 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है. फोन एंड्रॉयड 9.0 पाई MIUI 10 पर काम करता है. फोन 12 मेगापिक्सल के रियर कैमरे और 8 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे के साथ आता है. पावर के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है.

Vivo Y91i की खरीद पर 20% का डिस्काउंट दिया जा रहा है. मिलने वाले ऑफर की कीमत 5 हज़ार रुपये है. इस फोन में 6.22 इंच का HD+  IPS ग्लास डिस्प्ले दिया गया है. फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. पावर के लिए फोन में 4030 mAh की बैटरी दी गई है.

इस सेल में Oppo F15 पर 17% का डिस्काउंट मिल रहा है, वहीं कैशबैक ऑफर के तहत फोन पर 5 हज़ार रुपये का डिस्काउंट भी मिल रहा है. फोन में 6.4 इंच का HD+AMOLED डिस्प्ले दिया गया है.  फोन में 4 रियर कैमरे और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. पावर के लिए फोन में 4000mAh की बैटरी है.

OnePlus 7T Pro पर पेटिएम मॉल 6% की छूट दे रहा है. साथ ही इसपर भी 5,000 रुपये का कैशबैक मिल रहा है. फोन में 48 मेगापिक्सल के 4 कैमरे है और पावर के लिए इसमें 4080 mAh की बैटरी दी गई है.

Samsung Galaxy M11 पर पेटिएम मॉल 13% का डिस्काउंट दे रहा है. फोन में 6.4 इंच का HD+ LCD TFT इन्फिनिटी O डिस्प्ले है. फोन में 13MP+5MP+2MP के रियर कैमरे और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. पावर के लिए फोन में 5000mAh की बैटरी गई है.


यूट्यूबफेसबुक और ट्विटर र फॉलो करें. 

 

Comments

Popular posts from this blog

'नमस्ते' के साथ भारत में लॉन्च हुआ एपल का पहला ऑनलाइन स्टोर

Apple Online Store India: भारत में बढ़ते ऑनलाइन शॉपिंग के क्रेज को देखते हुए एपल ने अपने ऑनलाइन स्टोर को भारत में लॉन्च आखिरकार लॉन्च कर दिया है। एपल के ऑनलाइन स्टोर का डोमेन https://www.apple.com/in/shop है। अब आप एपल के प्रोडक्ट फ्लिपकार्ट, अमेजन की बजाय सीधे तौर पर एपल के स्टोर से ही खरीद सकते हैं। एपल के ऑनलाइन स्टोर पर आप अपने पुराने फोन को एक्सचेंज करके भी नया आईफोन ले सकते हैं, हालांकि एक्सचेंज के लिए कुछ पुराने फोन को ही लिस्ट किया गया है। मसलन यदि आपके पास पुराना iPhone XS Max है तो इसकी एक्सचेंज वैल्यू 35,000 रुपये तक मिलेगी, वहीं यदि आपके पास OnePlus 7 है तो यह रकम 15,655 रुपये हो जाएगी। एपल स्टोर से खरीदे गए सभी प्रोडक्ट की डिलीवरी 72 घंटों के अंदर होगी। एपल के इस स्टोर पर कंपनी के सभी प्रोडक्ट मिलेंगे। भारत में एपल के पहले ऑनलाइन स्टोर के बारे में कंपनी के सीईओ टिम कुक ने ट्वीट करके जानकारी दी थी। एपल के इस ऑनलाइन स्टोर से यूजर्स आईफोन, आईपैड, एपल वॉच, मैकबुक और एपल टीवी जैसे प्रोडक्ट खरीद सकेंगे। कंपनी के मुताबिक इस ऑनलाइन स्टोर में यूजर्स को दुनियाभर में मौजूद एपल स्टोर ...

Thomson ने तीन नई वॉशिंग मशीन भारत में की लॉन्च, बजट रेंज में है कीमत

इलेक्ट्रॉनिक कंपनी Thomson ने भारतीय बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए 6.5 किलोग्राम, 7.5 किलोग्राम और 10.5 किलोग्राम क्षमता वाली तीन नई वॉशिंग मशीन लॉन्च की हैं। इनमें पहली दो टॉप-लोड मॉडल है, जबकि तीसरी फ्रंट-लोड मॉडल है। खास बात यह है कि तीनों वॉशिंग मशीन को भारतीय यूजर्स के हिसाब से तैयार किया गया है और इन्हें 5-स्टार की रेटिंग मिली है। तो आइए जानते हैं Thomson की नई वॉशिंग मशीन की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से... Thomson की नई वॉशिंग मशीन की कीमत कंपनी ने नई वॉशिंग मशीन के 6.5 किलोग्राम वाले मॉडल की कीमत 11,499 रुपए और 7.5 किलोग्राम वाले मॉडल की कीमत 12,999 रुपए रखी है। वहीं, इसके 10.5 किलोग्राम वाले मॉडल की कीमत 22,999 रुपए है। ग्राहकों को तीनों वॉशिंग मशीन पर 2 साल की वारंटी के साथ इनकी मोटर पर 5 साल की वारंटी मिलेगी। वहीं, तीनों वॉशिंग मशीन की बिक्री 1 सितंबर से ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। Thomson की टॉप-लोड वाली वॉशिंग मशीन के फीचर्स Thomson की 6.5 किलोग्राम और 7.5 किलोग्राम क्षमता वाली वॉशिंग मशीन में सिक्स एक्शन Pulsator वॉश फीचर दिया गया है, जिस...