- Get link
- X
- Other Apps
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो (Vivo) ने अपना शानदार डिवाइस वीवो एस7 5जी (Vivo S7) चीन में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप और 8 जीबी रैम का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में एचडी डिस्प्ले का मिला है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इस स्मार्टफोन की भारत समेत अन्य देशों में लॉन्चिंग को लेकर आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है।
Vivo S7 स्मार्टफोन की कीमत
वीवो एस7 स्मार्टफोन 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में मिलेगा, जिनकी कीमत क्रामश: 2,798 चीनी युआन (करीब 30,100 रुपये) और 3,098 चीनी युआन (करीब 33,300 रुपये) है। वहीं, इस स्मार्टफोन को Jazzy Black, Monet और Moonlight White कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। इसे भी पढ़ें: Realme Narzo 10 और Realme Smart TV की फ्लैश सेल आज, जानें कीमत और ऑफर
Vivo S7 स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन
वीवो एस7 स्मार्टफोन में 6.44 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है, जो एचडीआर से लैस है। इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिला है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है। इसके साथ ही 44+8 मेगापिक्सल का डुअल सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Vivo S7 स्मार्टफोन के अन्य फीचर्स
कंपनी ने वीवो एस7 स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिहाज से वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, एनएफसी और यूएसबी पोर्ट टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए हैं। इसके अलावा यूजर्स को इस स्मार्टफोन में 33 वॉट फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ 4,000 एमएएच की बैटरी मिली है। वहीं, यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

Comments
Post a Comment