Skip to main content

Apple One में मिलेगा Apple Music, Apple TV+ और Apple Arcade, भारत में सब्सक्रिप्शन की यह है कीमत


Apple One को आधिकारिक रूप से पेश कर दिया गया है, जिसके अंतर्गत यूज़र्स को एक-साथ सभी iPhone सर्विस मुहैया कराई जाती है। कंपनी ने मंगलवार को आयोजित इवेंट के दौरान Apple One सब्सक्रिप्शन को पेश किया, जिसमें Spotify कॉम्पिटिटर Apple Music, स्ट्रीमिंग वीडियो-ऑन-डिमांड प्लेटफॉर्म Apple TV+, गेमिंग सब्सक्रिप्शन Apple Arcade, क्लॉड स्टोरेज में iCloud, फिटनेट के लिए Apple Fitness+ (यह सुविधा भारत में नहीं है) और न्यूज़ व मैगज़िन सर्विस के लिए Apple News+ (यह सुविधा भारत में नहीं है) आदि शामिल हैं। ऐप्पल वन तीन अलग टायर में उपलब्ध होगा, पहला Apple One Individual, जिसकी कीमत प्रति माह 195 रुपये है। दूसरा Apple One Family, जिसकी कीमत प्रति माह 365 रुपये है और तीसरा Apple One Premier, हालांकि यह सुविधा भारत में उपलब्ध नहीं है।

Apple Music, Apple TV+, Apple Arcade और 50GB iCloud storage यह सभी सुविधा Apple One Individual का हिस्सा हैं। यदि आप Apple One Family में अपग्रेड करते हैं, तो आपको 200 जीबी आईक्लॉड स्टोरेज प्राप्त होगी और बाकि सभी बेनेफिट्स का इस्तेमाल घर के 6 सदस्य कर सकेंगे। Apple One Premier के साथ, आईफोन मेकर कंपनी ने Apple News+, Apple Fitness+ और 2TB iCloud storage को भी शामिल किया है। जहां पहले दो टायर भारत समेत 100 देशों में उपलब्ध है, वहीं Premier केवल ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, यूके और यूएस में ही सीमित है।

यदि आप अपने ऐप्पल वन सब्सक्रिप्शन का भुगतान Apple Card से करते हैं, तो आपको 3 प्रतिशत का कैशबैक मिलेगा।

आपको बता दें, अलग से ऐप्पल म्यूजिक की कीमत छात्रों के लिए 49 रुपये प्रति माह है, वहीं इंडिविजुअल के लिए यह कीमत 99 रुपये प्रति माह है और 6 सदस्यों के साथ फैमिली के लिए इसकी कीमत 149 रुपये है। ऐप्पल टीवी+ और ऐप्पल आर्केड की कीमत 99 रुपये प्रति माह है। आईक्लॉड की कीमत 75 रुपये प्रति माह है जिसमें 50 जीबी स्टोरेज मिलती है। वहीं, 200 जीबी स्टोरेज की कीमक 219 रुपये प्रति माह है और 2 टीबी स्टोरेज की कीमत 749 रुपये प्रति माह है।

सभी एप्पल वन सब्सक्रिप्शन बंडल ऑटम 2020 से दुनिया भर में उपलब्ध होंगे।


Techno Anoop Blog पर सबसे पहले updates पढ़ने के लिए हमें   

यूट्यूबफेसबुक और ट्विटर र फॉलो करें.   

Comments

Popular posts from this blog

'नमस्ते' के साथ भारत में लॉन्च हुआ एपल का पहला ऑनलाइन स्टोर

Apple Online Store India: भारत में बढ़ते ऑनलाइन शॉपिंग के क्रेज को देखते हुए एपल ने अपने ऑनलाइन स्टोर को भारत में लॉन्च आखिरकार लॉन्च कर दिया है। एपल के ऑनलाइन स्टोर का डोमेन https://www.apple.com/in/shop है। अब आप एपल के प्रोडक्ट फ्लिपकार्ट, अमेजन की बजाय सीधे तौर पर एपल के स्टोर से ही खरीद सकते हैं। एपल के ऑनलाइन स्टोर पर आप अपने पुराने फोन को एक्सचेंज करके भी नया आईफोन ले सकते हैं, हालांकि एक्सचेंज के लिए कुछ पुराने फोन को ही लिस्ट किया गया है। मसलन यदि आपके पास पुराना iPhone XS Max है तो इसकी एक्सचेंज वैल्यू 35,000 रुपये तक मिलेगी, वहीं यदि आपके पास OnePlus 7 है तो यह रकम 15,655 रुपये हो जाएगी। एपल स्टोर से खरीदे गए सभी प्रोडक्ट की डिलीवरी 72 घंटों के अंदर होगी। एपल के इस स्टोर पर कंपनी के सभी प्रोडक्ट मिलेंगे। भारत में एपल के पहले ऑनलाइन स्टोर के बारे में कंपनी के सीईओ टिम कुक ने ट्वीट करके जानकारी दी थी। एपल के इस ऑनलाइन स्टोर से यूजर्स आईफोन, आईपैड, एपल वॉच, मैकबुक और एपल टीवी जैसे प्रोडक्ट खरीद सकेंगे। कंपनी के मुताबिक इस ऑनलाइन स्टोर में यूजर्स को दुनियाभर में मौजूद एपल स्टोर ...

Thomson ने तीन नई वॉशिंग मशीन भारत में की लॉन्च, बजट रेंज में है कीमत

इलेक्ट्रॉनिक कंपनी Thomson ने भारतीय बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए 6.5 किलोग्राम, 7.5 किलोग्राम और 10.5 किलोग्राम क्षमता वाली तीन नई वॉशिंग मशीन लॉन्च की हैं। इनमें पहली दो टॉप-लोड मॉडल है, जबकि तीसरी फ्रंट-लोड मॉडल है। खास बात यह है कि तीनों वॉशिंग मशीन को भारतीय यूजर्स के हिसाब से तैयार किया गया है और इन्हें 5-स्टार की रेटिंग मिली है। तो आइए जानते हैं Thomson की नई वॉशिंग मशीन की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से... Thomson की नई वॉशिंग मशीन की कीमत कंपनी ने नई वॉशिंग मशीन के 6.5 किलोग्राम वाले मॉडल की कीमत 11,499 रुपए और 7.5 किलोग्राम वाले मॉडल की कीमत 12,999 रुपए रखी है। वहीं, इसके 10.5 किलोग्राम वाले मॉडल की कीमत 22,999 रुपए है। ग्राहकों को तीनों वॉशिंग मशीन पर 2 साल की वारंटी के साथ इनकी मोटर पर 5 साल की वारंटी मिलेगी। वहीं, तीनों वॉशिंग मशीन की बिक्री 1 सितंबर से ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। Thomson की टॉप-लोड वाली वॉशिंग मशीन के फीचर्स Thomson की 6.5 किलोग्राम और 7.5 किलोग्राम क्षमता वाली वॉशिंग मशीन में सिक्स एक्शन Pulsator वॉश फीचर दिया गया है, जिस...