- Get link
- X
- Other Apps
किंग खान शाहरुख खान और गौरी खान के सबसे बेटे अबराम का आज जन्मदिन है. आबराम आज 7 साल के हो गए हैं. शाहरुख खान और गौरी खान साल 2013 में आबराम के पेरेंट्स बने थे. शाहरुख खान और गौरी खान की पहली संतान आर्यन खान, सुहान खान और तीसरी और सबसे छोटी संतान अबराम हैं.
खान परिवार के सबसे छोटे बेटे अबराम के 7 साल के होने पर आज हम आपके लिए शाहरुख खान, गौरी खान, आर्यन खान और सुहाना खान के सोशल मीडिया हैंडल और instagram से आपके लिए आबराम की कुछ क्यूट तस्वीरें लाए हैं.
अबराम सबसे छोटे हैं इसलिए पूरे खान पारिवार की आंखों के तारे हैं और उन्हें सबका दुलार मिलता है. हालांकि, शाहरुख खान और गौरी खान अबराम की ज्यादा मदद नहीं करते हैं लेकिन आबराम को स्पोर्ट्स में मिलने वाले मेडल्स पर फख्र करते हैं.
अबराम के भाई और बहन आर्यन खान और सुहाना खान भी सोशल मीडिया पर आबराम के साथ तस्वीरें पोस्ट करते रहते हैं.
बड़े भाई आर्यन और बहन सुहाना के साथ क्यूट अबराम की एक तस्वीर. आर्यन ने आबराम को गोद में लिया हुआ है.





Comments
Post a Comment