- Get link
- X
- Other Apps
Amazon Prime Video की लोकप्रिय क्राइम वेब सीरीज़ Mirzapur Season 2 का इंतज़ार फैन्स लम्बे समय से कर रहे हैं, लेकिन अब लगता है उन सभी का इंतज़ार खत्म होने वाला है। जी हां, माना जा रहा है कि मिर्जापुर के दूसरे सीरीज़ को सितंबर में लॉन्च कर दिया जाएगा। OTT प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो द्वारा साझा किए लेटेस्ट टीज़र से फैन्स की बेसब्री और अधिक बढ़ गई है, हालांकि इस टीज़र में रिलीज़ डेट का खुलासा नहीं किया है लेकिन जल्द रिलीज़ किए जाने की ओर इशारा जरूर दिया गया है। मिर्जापुर की कहानी उत्तर प्रदेश के दंबग परिवार और दो भाइयों के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनका दंबग अंदाज दर्शकों को खूब भाया था। सीरीज़ का पहला भाग साल 2018 में रिलीज़ किया गया था, जिसके बाद से ही फैन्स इसके दूसरे सीज़न का इंतज़ार कर रहे है।
Amazon Prime Video द्वारा साझा किए लेटेस्ट टीज़र में आपको पहले पूरी धरती नज़र आएगी, लेकिन ज़ूम करते हुए इसे उत्तर प्रदेश के त्रिपाठी घर तक पहुंचा दिया जाता है और दिखती है केवल 'कालिन भईया कुर्सी'। इसके अलावा एक अन्य वीडियो साझा किया गया है जिसमें मिर्जापुर फैन्स के लिए संदेश दिया गया है "अब आ रहा है"। यह सभी संकेत 'Mirzapur Season 2' की रिलीज़ की ओर इशारा दे रहे हैं।
मिर्जापुर सीज़न 2 के दोनों ही प्रोमो में हैशटैग “ms2w” का इस्तेमाल किया गया है, जिसका इस्तेमाल फैन्स “Mirzapur season 2 when?” (मिर्जापुर सीज़न 2 कब) के रूप में इस्तेमाल करते आ रहे हैं।
मिर्जापुर 2 सीरीज़ सितंबर में रिलीज़ की जा सकती है। आपको बता दें, अमेज़न प्राइम साल 2020 में हर महीने एक नई भारतीय सीरीज़ रिलीज़ कर रहा है। अब तक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 9 सीरीज़ रिलीज़ कर दी है। जनवरी में कबीर खान की Forgotten Army रिलीज़ की थी। इसके बाद फरवरी में कॉमेडियन अनिर्बान दासगुप्ता की ब्लैक कॉमेडी Afsos रिलीज़ की गई। मार्च में कॉमेडी-ड्रामा Pushpavalli का दूसरा सीज़न रिलीज़ किया गया था। अप्रैल में Panchayat और Four More Shots Please! का दूसरा सीज़न रिलीज़ किया गया। वहीं मई में अनुष्का शर्मा की Paatal Lok रिलीज़ हुई। जून में रिलीज़ हुई Rasbhari सातवीं सीरीज़ थी। वहीं, अभिषेक बच्चन और अमित साध की 'Breathe: Into the Shadows' जुलाई में रिलीज़ की गई थी। वहीं, अगस्त में Bandish Bandits को रिलीज किया गया था। ऐसे में माना जा सकता है कि सितंबर में लॉन्च होने वाली सीरीज़ 'Mirzapur Season 2' हो।
मिर्जापुर 2 सीरीज़ सितंबर में रिलीज़ की जा सकती है। आपको बता दें, अमेज़न प्राइम साल 2020 में हर महीने एक नई भारतीय सीरीज़ रिलीज़ कर रहा है। अब तक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 9 सीरीज़ रिलीज़ कर दी है। जनवरी में कबीर खान की Forgotten Army रिलीज़ की थी। इसके बाद फरवरी में कॉमेडियन अनिर्बान दासगुप्ता की ब्लैक कॉमेडी Afsos रिलीज़ की गई। मार्च में कॉमेडी-ड्रामा Pushpavalli का दूसरा सीज़न रिलीज़ किया गया था। अप्रैल में Panchayat और Four More Shots Please! का दूसरा सीज़न रिलीज़ किया गया। वहीं मई में अनुष्का शर्मा की Paatal Lok रिलीज़ हुई। जून में रिलीज़ हुई Rasbhari सातवीं सीरीज़ थी। वहीं, अभिषेक बच्चन और अमित साध की 'Breathe: Into the Shadows' जुलाई में रिलीज़ की गई थी। वहीं, अगस्त में Bandish Bandits को रिलीज किया गया था। ऐसे में माना जा सकता है कि सितंबर में लॉन्च होने वाली सीरीज़ 'Mirzapur Season 2' हो।
Techno Anoop Blog पर सबसे पहले updates पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें.


Comments
Post a Comment