- Get link
- X
- Other Apps
PUBG खेलने वाले यूजर्स के लिए खुशखबरी, आज नए अपडेट से लेकर नए मोबाइल ई-स्पोर्ट इवेंट तक की होगी घोषणा
PUBG खेलने वाले यूजर्स के लिए खुशखबरी है, क्योंकि 24 अगस्त यानी आज PUBG Mobile के मेकर्स New Era Announcement के तहत नए अपडेट से लेकर ग्लोबल मोबाइल ई-स्पोर्ट इवेंट तक की घोषणा करने वाले हैं। इसके अलावा Erangel Map 2.0 को भी जारी किया जा सकता है, हालांकि कंपनी ने अभी तक इस मैप की लॉन्चिंग को लेकर आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है। वहीं, New Era Announcement इवेंट को पबजी मोबाइल के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर लाइव देखा जा सकेगा।
आपको बता दें कि कंपनी ने पिछले महीने यूजर्स के लिए Ancient Secret Mode पेश किया था। इस अपडेट में प्राचीन सभ्यता दिखाई गई है। इस नए मोड में इन-गेम इवेंट दिए गए हैं। इसके अलावा इस गेम में Ancient Slate पजल भी दी गई है, जिन्हें सुलझाने पर यूजर्स को इनाम मिलता है। वहीं, इससे पहले Livik 0.19.0 मैप के बीटा वर्जन को जारी किया गया था। इस मैप में बर्फीली पहाड़ियों, पानी, रेगिस्तान और जंगल जैसे इलाकों को दिखाया गया है। इस मैप में एक बार में केवल 52 प्लेयर्स ही हिस्सा ले सकते हैं। इतना ही नहीं इस मैप में Experimental Trial Weapon Crates को भी जगह दी गई है, जो प्लेयर्स को विशेष हथियार प्रदान करते हैं।
कंपनी ने प्लेयर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए मार्च में Team Deathmatch mode में कई बदलाव किए थे। Team Deathmatch mode में हुए बदलावों की बात करें तो इस मोड में यूजर्स को लाइव इम्प्रूविंग क्वालिटी की सुविधा मिलेगी। वेपन की बात करें तो इसमें Panzerfaust को शामिल किया गया है और इससे सबसे पहले सीजन 6 में देखा गया था जिसे कंपनी ने 6.3 अपडेट के साथ रोलआउट कर दिया है। यह बेहद ही पावरफुल हथियार है और इसे उठाने के लिए कुछ ड्रॉबैक्स भी दिए गए हैं। ये लिमिटेड यूजर्स को ही मिलेगा। इस वेपन से होने वाली डैमेज रेडियन 6m क्षमता की है।

Comments
Post a Comment